इजरायल ने साल के पहले दिन भी गाजा में किए हवाई हमले, मारे गए 12 फलस्तीनी
इजरायल ने साल के पहले दिन भी गाजा पर हवाई हमला किया है। इस इजरायली हमले में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इजरायल का हमास के खिलाफ शुरू सैन्य अभियान साल के पहले दिन भी जारी रहा। इजरायली सेना ने हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा की ड्रोन हमले में मारे जाने की पुष्टि की है। उसको खान यूनुस में मार गिराया गया।

एपी, यरुशलम। इजरायल का करीब 15 महीने पहले गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ शुरू किया गया सैन्य अभियान नए साल में भी जारी है। उसने साल के पहले दिन गाजा में कई स्थानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 12 फलस्तीनी मारे गए।
इस बीच, इजरायली सेना ने हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा की ड्रोन हमले में मारे जाने की पुष्टि की है। उसे गाजा के खान यूनुस में मार गिराया गया। उसने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल के किबुत्ज नीर ओज पर हुए हमले का नेतृत्व किया था।
साल के पहले दिन गाजा पर हमला
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में एक घर पर हवाई हमले में एक महिला और चार बच्चों समेत सात लोग मारे गए। एक दर्जन के करीब घायल हुए हैं। मध्य गाजा में रात के दौरान बुरेइज शरणार्थी शिविर में किए गए हमले में एक महिला और एक बच्चे की जान गई। जबकि बुधवार तड़के दक्षिणी शहर खान यूनुस में किए गए हवाई हमले में तीन लोग मारे गए।
इजरायल बड़े पैमाने पर किया हमला
बता दें कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे। इसके बाद से ही इजरायल ने हमास के सफाए के लिए सैन्य अभियान चला रखा है। इसमें अब तक 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं।
अस्पताल से संसद पहुंचे नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू डाक्टरों की सलाह को नजरअंदाज कर एक महत्वपूर्ण बिल पर मतदान में शामिल होने के लिए मंगलवार को संसद पहुंच गए। उनकी रविवार को प्रोस्टेट सर्जरी हुई थी। डाक्टरों ने उन्हें पूरी तरह उबरने के लिए अस्पताल में रहने की सलाह दी थी, लेकिन वह पहले ही चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।