इजरायल का हिजबुल्लाह को करारा जवाब, लेबनान में हथियार डिपो को किया तबाह; 14 लोग घायल
इजरायल ने दक्षिण लेबनान में हथियार डोपो पर हमला किया है। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सिडोन के पास हथियार डिपो पर हवाई हमला लेबनानी आतंकवा ...और पढ़ें

रायटर, बेरूत। इजरायल ने दक्षिण लेबनान में हथियार डोपो पर हमला किया है। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सिडोन के पास हथियार डिपो पर हवाई हमला लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल में लॉन्च किए गए ड्रोन के जवाब में किए गए हैं।
सिडोम पर किया हमला
वहीं, इस हमले की प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सिडोन में तेज आवाजें सुनीं और गाजियाह के चारों ओर से धुएं के दो मोटे काले बादल उठते देखे। इजरायल ने यह हमला सिडोन पर किया है, जो इजरायल के साथ सीमा से लगभग 60 किमी उत्तर में स्थित है।
इजरायली हमले में 14 लोग घायल
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि हवाई हमलों ने सिडोन के दक्षिण में एक औद्योगिक क्षेत्र में कारखानों और गोदामों को निशाना बनाया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इजराय का यह हमला निशाने पर लगा या नहीं। सूत्रों ने बताया कि इजरायल के इस हमले में कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं, जिसमें अधिकांश सीरियाई कार्यकर्ता हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।