Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel–Hamas war: फलस्तीन के समर्थन में हजारों लोगों ने लंदन में निकाला मार्च, पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 05:32 AM (IST)

    हजारो फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लंदन में मार्च किया। इस बीच पुलिस ने नस्लीय घृणा भड़काने और आपातकालीन कर्मचारियों पर हमला करने सहित कथित अपराधों के लिए 12 लोगों को गिरफ्तार किया। प्रदर्शनकारी लंदन के पार्क लेन में इकट्ठा हुए। इस दौरान सभी ने अभी युद्धविराम की मांग वाले बैनर भी लहराए। प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीन को मुक्त करो के नारे भी लगाए।

    Hero Image
    फलस्तीन के समर्थन में हजारों लोगों ने लंदन में निकाला मार्च। फाइल फोटो।

    एएफपी, लंदन। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच जारी संघर्ष में अब तक करीब 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हजारो फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लंदन में मार्च किया। इस बीच, पुलिस ने नस्लीय घृणा भड़काने और आपातकालीन कर्मचारियों पर हमला करने सहित कथित अपराधों के लिए 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार

    प्रदर्शनकारी लंदन के पार्क लेन में इकट्ठा हुए। इस दौरान सभी ने अभी युद्धविराम की मांग वाले बैनर भी लहराए। प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीन को मुक्त करो के नारे भी लगाए। लंदन पुलिस ने कहा कि मार्च के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो को यहूदी विरोधी तख्तियां दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    लगातार निकाल रहे मार्च

    मालूम हो कि सात अक्टूब को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था, जिसके जवाब में इजरायल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई शुरू की थी। इजरायल द्वारा सैन्य प्रतिक्रिया शुरू करने के बाद से लंदन में फलस्तीन समर्थक मार्च एक नियमित घटना बन गई है।

    यह भी पढ़ेंः Israel–Hamas war: इजरायल ने गाजा में फिर किए हवाई हमले, नासिर अस्पताल से कई संदिग्धों को किया गिरफ्तार