विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने फलस्तीनी समकक्ष मलिकी से की मुलाकात, दोनों नेताओं ने गाजा के हालात पर की चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को म्यूनिख में अपने फलस्तीनी समकक्ष रियाद अल-मलिकी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा की ताजा स्थिति पर चर् ...और पढ़ें

एएनआई, म्यूनिख। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को म्यूनिख में अपने फलस्तीनी समकक्ष रियाद अल-मलिकी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा की ताजा स्थिति पर चर्चा की।
गाजा की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा
विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा कि फलस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी से मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हमनें इस दौरान गाजा की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
Nice to see Palestinian Foreign Minister Riyad al-Maliki.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 18, 2024
Exchanged views on the current situation in Gaza. #MSC2024 pic.twitter.com/jYvKMMgDzH
हमास के हमले को बताया था आतंकवादी हमला
मालूम हो कि विदेश मंत्री इस समय प्रतिष्ठित सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के म्यूनिख में हैं। वहीं, इससे पहले इजरायल पर सात अक्टूबर को हमासा के हमले उन्होंने आतंकवाद कृत्य करार दिया था। उन्होंने कहा था कि हमें स्पष्ट होना चाहिए कि 7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।