Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल का नया प्लान, वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियां बसाने की तैयारी; गाजा पर 70 प्रतिशत कब्जे का दावा

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:59 PM (IST)

    Israel Gaza War इजरायल ने वेस्ट बैंक में 22 नई यहूदी बस्तियों को मंजूरी दी है जिससे सहयोगियों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं। वित्त मंत्री के अनुसार ये बस्तियां उत्तरी वेस्ट बैंक में होंगी। फलस्तीन ने इजरायल के इस कदम की निंदा की है इसे स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना को रोकने का प्रयास बताया है।

    Hero Image
    इजरायल वेस्ट बैंक में 22 नई यहूदी बस्तियां बसाएगा। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, रामल्ला। Israel Gaza War: इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 22 नई यहूदी बस्तियों को मंजूरी दी है। यह जानकारी वित्त मंत्री ने गुरुवार को दी। सरकार का यह कदम सहयोगियों के साथ मतभेदों को और गहरा सकती है। कई यूरोपीय देश इजरायल से गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इस महीने इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल वेस्ट बैंक में बस्तियों का विस्तार जारी रखता है, तो वे प्रतिबंध लगा सकते हैं। वेस्ट बैंक पर इजरायली संप्रभुता का समर्थन करने वाले अति-राष्ट्रवादी बेजलाल स्मोट्रिच ने एक्स पर लिखा कि ये बस्तियां उत्तरी वेस्ट बैंक में होंगी, हालांकि उन्होंने स्थान का उल्लेख नहीं किया।

    वेस्ट बैंक में बसाई जाएंगी नई बस्तियां

    इजरायली मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि नई बस्तियों में मौजूदा आउटपोस्ट को वैध किया जाएगा और नई बस्तियां भी बनाई जाएंगी। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज के प्रवक्ता ने इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया। फलस्तीन और हमास ने इजरायली निर्णय की निंदा की है।

    स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना को रोकने की कोशिश कर रहा इजरायल

    फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबील अबू रुडाइनह ने इसे खतरनाक बताया और क्षेत्र को हिंसा और अस्थिरता के चक्र में खींचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इजरायल हर संभव तरीके से एक स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना को रोकने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने अमेरिकी ट्रंप प्रशासन से हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

    इजरायली हमलों में 13 की मौत

    फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रात भर के दौरान गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं सेना का कहना है कि उसने दक्षिणी गाजा में एक लंबी सुरंग को ध्वस्त कर दिया है। हाल ही में दक्षिणी गाजा पट्टी में कई सौ मीटर तक फैली एक सुरंग का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, इजरायली PM नेतन्याहू ने किया दावा

    यह भी पढ़ें: ईरान पहुंचते ही लापता हुए 3 भारतीय, परिवारवालों का दावा- मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती; क्या है 'एजेंट' का मामला?