Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, इजरायली PM नेतन्याहू ने किया दावा

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:49 PM (IST)

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायली सेना ने हमास के प्रमुख नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। इजरायल की सेना पिछले कई सालों से मोहम्मद सिनवार की तलाश में थी। वो याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार को भी आईडीएफ ने ढेर कर दिया है।

    Hero Image
    इजरायली सेना ने हमास के प्रमुख नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है।

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायली सेना ने हमास के प्रमुख नेता मोहम्मद सिनवार (Mohammad Sinwar Killed) को मार गिराया है। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले का सिनवार मास्टरमाइंड था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना यानी IDF ने 14 मई को खान यूनिस में मौजूद यूरोपीय हॉस्पिटल के नीचे मौजूद एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाया था। इसी कमांड सेंटर में मोहम्मद सिनवार के छिपे होने की आशंका जताई गई थी। इसी हमले में मोहम्मद सिनवार घायल हो गया था। हालांकि, उस समय इजरायली सेना ने सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की थी। 

    पिछले साल मारा गया था  मोहम्मद सिनवार का भाई

    इजरायल की सेना पिछले कई सालों से मोहम्मद सिनवार की तलाश में थी। वो याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार को भी आईडीएफ ने ढेर कर दिया है। इजरायल की सेना ने 16 अक्टूबर को राफा में याह्या सिनवार को ढेर कर दिया। सिनवार की मौत के बाद हमास का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। 

    15 महीने तक चले युद्ध के बाद इस साल जनवरी महीने में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का एलान हुआ।

    हमास ने इजरायल पर किया था हमला 

    7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बना लिए गए। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में युद्ध छेड़ दी। इस दौरान हजारों फलस्तीनियों की मौत हो गई। 

    यह भी पढ़ें: 'हाथ में तकिया, साथ में बीवी और बच्चे...' 7 अक्टूबर की रात सुरंग में छिप गया था सिनवार; IDF ने जारी किया VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner