ईरान पहुंचते ही लापता हुए 3 भारतीय, परिवारवालों का दावा- मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती; क्या है 'एजेंट' का मामला?
ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं जिनमें हुसनप्रीत सिंह जसपाल सिंह और अमृतपाल सिंह शामिल हैं। परिवारवालों का दावा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया गया था लेकिन तेहरान पहुंचने के बाद वे गायब हो गए। परिवार ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान पहुंचे तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। ये तीनों पंजाब के बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान हुसनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है। परिवारवालों ने बताया कि तीनों 1 मई को ईरान पहुंचे और उसी दिन लापता हो गए। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनसे 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है।
भारतीय दूतावास ने ईरान सरकार से की बात
इस घटना को लेकर भारतीय दूतावास ने बुधवार को एक्स पर बयान जारी करते हुए बताया कि ईरानी अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है। वहीं, भारत सरकार ने मांग की है कि तीन नागरिकों को जल्द से जल्द खोज निकाला जाए। दूतावास ने बताया कि वह परिजनों को लगातार इस मामले में की जानकारी दे रहे हैं।
परिवार वालों ने दावा किया है कि उन्हें एक एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था। इसके तहत ही वो 1 मई को तेहरान पहुंचे थे। लेकिन वो गायब हो गए।
यह भी पढ़ें: 7 फीट की दुल्हन तो 5 फीट का दूल्हा, बनने वाले हैं मां-पापा; हाइट की बाधा पार कर कैसे मंजिल तक पहुंचा प्यार?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।