Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 फीट की दुल्‍हन तो 5 फीट का दूल्‍हा, बनने वाले हैं मां-पापा; हाइट की बाधा पार कर कैसे मंजिल तक पहुंचा प्‍यार?

    Updated: Wed, 28 May 2025 04:01 PM (IST)

    Height difference love story viral couple सोशल मीडिया पर चीन का एक कपल पर वायरल हो रहा है। दरअसल दोनों की हाइट के अंतर के बावजूद 1.73 फीट का अंतर है बावजूद उनकी लव स्‍टोरी हिट है और जल्‍द दोनों मम्‍मी-पापा बनने वाले हैं। हाल ही में दोनों यह खबर शेयर करने के साथ ही अपनी लव स्‍टोरी भी बताई...

    Hero Image
    चीन का अनोखा कपल: दोनों में लंबाई का अंतर, प्यार की अनूठी कहानी वायरल।

    डिजिटल डेस्‍क, बीजिंग। बचपन से सुनते आए हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता, लेकिन निभाना इंसानों को होता है। हाल ही में चीन का एक कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। लोग कपल की जमकर फोटो शेयर कर रहे हैं। कपल के वायरल (Viral couple) होने की वजह है दोनों की हाइट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, युवक की लंबाई 1.68 मीटर (यानि 5.5 फीट से थोड़ा ज्यादा) है, जबकि युवती 2.2 मीटर (यानि लगभग 7.23 फीट) लंबी है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैबाओ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जीहाओ और जियाओयू नाम का यह जोड़ा चोंगकिंग का रहने वाला है और दोनों पिछले दो साल से रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं।

    जीहाओ और जियाओयू की अनोखी प्रेम कहानी (Zihao and Xiaoyue Love story) तब सुर्खियों में आई, जब जियाओयू ने मई के पहले हफ्ते में इंटरनेट मीडिया पर यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि वह गर्भवती हैं।

    जीहाओ ने बताया कि जियाओयू से उनकी मुलाकात तीन साल पहले एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई थी। तब उन्होंने एक प्यारा-सा कमेंट किया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से चैट करने लगे और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई उन्हें भी पता नहीं चला।

    परिवार को पसंद नहीं था दोनों का साथ

     जीहाओ ने बताया कि मेरे घरवालों को जियाओयू पसंद तो थी, लेकिन इसकी लंबाई का कारण वे इस रिश्ते के खिलाफ थे और मुझे डेटिंग करने से रोकते थे। हालांकि, हम दोनों को अपने प्यार पर पूरा भरोसा था और हमने ताउम्र साथ निभाने का फैसला किया। जियाओयू की लंबाई हमारी लाइफ में किसी भी तरह से अड़चन नहीं बनी है। अभी जियाओयू प्रेगनेंट है और वह अच्‍छे से उसकी देखभाल करेगा। 

    यह भी पढ़ें- High heels permit: इस शहर में हाई हील्स पहनने के लिए लेना पड़ता है परमिट, आखिर क्‍यों बनाया गया यह नियम?

    Source:

    • एजेंसी इनपुट
    • सोशल मीडिया