Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान ने दी परमाणु बम बनाने की धमकी, कहा- अगर अमेरिका ने गलती की तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:39 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप के साथ सीधी बातचीत से मना करने के बाद अब ईरान ने अमेरिका और इजरायल को खुली धमकी दी है। ईरान ने कहा कि यदि हमला करने की गफलत की तो इसका खामियाजा चुकाना पड़ेगा। हमारे परमाणु कार्यक्रम को बमबारी से नष्ट नहीं किया जा सकता है। सैन्य कार्रवाई के जवाब में हम परमाणु हथियार बनाने को मजबूर होंगे।

    Hero Image
    अयातुल्ला अली खामेनेई और डोनाल्ड ट्रंप। ( फाइल फोटो )

    आईएएनएस, तेहरान। अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी बढ़ने लगी है। ईरान ने ट्रंप से सीधे बातचीत करने से मना कर दिया है। इसके बाद से डोनाल्ड ट्रंप भड़के हैं। उन्होंने ईरान पर बमबारी की धमकी दी है। मगर ईरान ने भी अमेरिका पर करारा पलटवार किया है। ईरान ने अमेरिका के साथ-साथ इजरायल को धमकाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर अमेरिका ने हमला किया तो...

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका या इजरायल ने परमाणु चिंताओं के बहाने हम पर हमला किया तो ईरान परमाणु हथियार बनाने को मजबूरी होगा।

    इजरायल को भी मिली धमकी

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले से जानकारी दी है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल की धमकियों का जवाब दिया है।

    अगर गलती की तो परमाणु हथियार बनाएंगे

    लारीजानी ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से प्रतिबंधित किया गया है। अगर अमेरिका ने कोई गलती की तो ईरान को अपने लोगों के दबाव में परमाणु हथियार बनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर किसी भी सैन्य कार्रवाई का खामियाजा उठाना पड़ेगा। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बमबारी से नष्ट नहीं किया जा सकता।

    ट्रंप ने क्या धमकी दी थी?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एनबीसी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अगर ईरान ने हमारे साथ परमाणु समझौता नहीं किया तो उस पर ऐसी बमबारी करूंगा कि उसने इससे पहले कभी नहीं देखी होगी।

    ईरान ने बातचीत से किया इनकार

    ट्रंप ने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के माध्यम से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को एक पत्र भेजा था। इसमें ट्रंप ने ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर सीधी बातचीत का प्रस्ताव दिया था। मगर ईरान ने भी ओमान के माध्यम से अमेरिका को जवाबी पत्र भेजा है। ईरान ने ट्रंप के साथ सीधी बातचीत से इनकार कर दिया। मगर पर्दे के पीछे बातचीत करने को तैयार है।

    यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, 41 रुपये हुआ सस्ता; आज से लागू होंगी नई दरें

    यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पर सहमति बनाने के पक्ष में नहीं कांग्रेस, संविधान पर बताया हमला; रिजिजू का दावा- समर्थन में विपक्षी पार्टियां