'हम पर हमला हुआ तो पाकिस्तान कर देगा इजरायल पर परमाणु अटैक', तनाव के बीच ईरान का बड़ा दावा
Iran-Israel Conflict ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरानी जनरल मोहसिन रेजाई ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर उसने ईरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान इजरायल पर जवाबी हमला कर सकता है। रेजाई ने दावा किया कि ईरान के पास कई छिपी हुई क्षमताएं हैं। पाकिस्तान ने अभी तक इस धमकी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

एजेंसी, तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार तेज हो रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलें बरसा रहे हैं। इसी बीच ईरान ने इजरायल को परमाणु बम की धमकी दे डाली है। जी हां, ईरान का कहना है कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु अटैक कर देगा।
वरिष्ठ इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के जनरल और ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने खुलेआम इजरायल को यह धमकी दी है।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने ईरान को दिया एक और बड़ा जख्म, अब इंटेलिजेंस चीफ को मार गिराया; बंकर में जा छिपे सुप्रीम लीडर खामेनेई
ईरान के टॉप जनरल का दावा
दरअसल जनरल मोहसेन रेजाई एक टीवी शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने दावा किया कि अगर इस तनाव के बीच इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला करने के बारे में सोचा तो पाकिस्तान उसपर पलटवार कर सकता है।
रेजाई ने क्या कहा?
तुर्किए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन रेजाई ने ने कहा, " इजरायल कुछ भी नहीं कर सकता है। अगर इजरायल कभी भी ईरान पर परमाणु हमला करता है तो पाकिस्तान ने हमसे कहा है कि वो भी इजरायल पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे।"
रेजाई का दावा है-
ईरान के पास कई छिपी रणनीतियां और क्षमताएं हैं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
पाकिस्तान ने नहीं दिया रिएक्शन
बता दें कि पाकिस्तान पहले ही इजरायल के खिलाफ मुस्लिम एकता का आह्वान कर चुका है। पाकिस्तान ने इजरायल से तनाव में ईरान का साथ देने का वादा किया है। हालांकि रेजाई के इन दावों में कितना दम है? पाकिस्तान की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान ने रेजाई के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इजरायल का प्लान फेल
अमेरिकी अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने का प्लान बनाया था, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीटो कर दिया है। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।