Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इजरायल ने ईरान को दिया एक और बड़ा जख्म, अब इंटेलिजेंस चीफ को मार गिराया; बंकर में जा छिपे सुप्रीम लीडर खामेनेई

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:46 AM (IST)

    Israel-Iran Conflict ईरान पर इजरायली हमलों में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकिक मारे गए। हमलों के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को तेहरान में एक अंडरग्राउंड बंकर में ले जाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल ने खामेनेई को पहली रात निशाना नहीं बनाया ताकि उन्हें यूरेनियम संवर्धन योजना छोड़ने का मौका मिल सके।

    Hero Image
    IRGC के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकिक इजरायली हमले में मारे गए।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली हमलों ने एक बार फिर ईरान को हिलाकर रख दिया है। ईरानी सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकिक इजरायली हमले में मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर से जुड़ी ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी तस्नीम न्यूज़ ने बताया है कि तेहरान में हुए इस हमले में IRGC का एक तीसरा खुफिया अफसर मोहसिन बाघेरी भी मारा गया। इस हमले ने ईरान के सैन्य ढांचे को गहरा झटका दिया है और इससे देश का खुफिया तंत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    बंकर में छिप गए खामेनेई?

    इस बीच, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को शुक्रवार को इजरायली हमलों के शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही तेहरान के उत्तर-पूर्वी इलाके लवीजान में एक अंडरग्राउंड बंकर में ले जाया गया है। खामेनेई अपने पूरे परिवार के साथ इस बंकर में मौजूद हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, खामेनेई ने अप्रैल 2024 और अक्टूबर में भी ईरान के इजरायल पर हमलों के दौरान इसी बंकर में पनाह ली थी।

    खामनेई को क्यों नहीं निशाना बनाया?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने ऑपरेशन की पहली रात को खामनेई को निशाना नहीं बनाया, ताकि उन्हें अपनी यूरेनियम संवर्धन योजना को पूरी तरह छोड़ने का आखिरी मौका दिया जा सके। यह जानकारी टाइम्स ऑफ इजरायल ने अपने सूत्रों के हवाले से दी है।

    इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि उसने ईरान में हथियार बनाने की ताकत को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। इन हमलों में IRGC, उसकी कुद्स फोर्स और ईरानी फौज के ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया। IDF ने कहा, "ईरान में हथियार बनाने वाली कई फैक्ट्रियां निशाना बनीं।"

    (एएनआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 'ट्रंप को मारना चाहता है Iran...', नेतन्याहू ने बताया क्यों खामेनेई रच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के कत्ल की साजिश