Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप इसे शुरू तो कर सकते हैं लेकिन खत्म हम ही करेंगे', ईरानी सेना की डोनाल्ड ट्रंप को वॉर्निंग, बताया गैंबलर

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:12 PM (IST)

    सोमवार की सुबह इजरायल और ईरान दोनों देशों के बीच हवाई हमले हुए, जबकि तेहरान ने अमेरिकी लड़ाकू विमानों की ओर से तीन परमाणु ठिकानों पर छोड़े गए बंकर-बस्टर बमों का बदला लेने की कसम खाई।

    Hero Image

    ईरान ने दी डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी

    जेएनएन, डिजिटल डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के बीच में अमेरिका ने भी ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिसको लेकर ईरान की सेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा कि आप इसे शुरू कर सकते हैं लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार (23 जून, 2025) को शेयर किए गए वीडियो में ईरान के खतम अल-अनबिया केंद्रीय मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की हालिया शत्रुतापूर्ण कार्रवाई ने ईरान के सशस्त्र बलों के लिए दायरा बढ़ा दिया है। अमेरिका ने जो किया है, उसके लिए उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रिकॉर्ड किए बयान के अंत में अंग्रेजी में कहा गया, "मिस्टर ट्रंप, एक गैंबलर आप इस युद्ध को शुरू तो कर सकते हैं, लेकिन खत्म हम ही करेंगे।"

    ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल का हमला

    इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने सोमवार को पश्चिमी ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्चिंग पैड्स पर हमला किया है। सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 15 से अधिक लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी ईरान के करमानशाह क्षेत्र पर हमला किया। इस हमले में इजरायल की ओर टारगेट किए जाने वाले मिसाइल लॉन्चिंग पैड्स निष्क्रिय हो गए। इससे पहले जारी एक बयान में कहा गया था कि वायुसेना फिलहाल ईरान के करमानशाह में सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला कर रही है।

    अमेरिका ने क्या कहा?

    रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता, लेकिन तेहरान ने कहा कि कूटनीति का समय बीत चुका है और उसे अपनी रक्षा करने का अधिकार है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि इस हमले ने ईरान की परमाणु क्षमताओं को नष्ट कर दिया है, लेकिन अन्य अधिकारियों ने कहा कि यह निर्धारित करना अभी जल्दबाजी होगी कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर कितना असर पड़ा है।

    ये भी पढ़ें: 'ईरान को कई देश देंगे न्यूक्लियर हथियार... ख्वाब से बाहर निकलें ट्रंप', पुतिन के करीबी का जंग के बीच चौंकाने वाला दावा