Iran-Israel Conflict: ईरान में 230 और इजरायल में 16 से ज्यादा लोगों की मौत, 3 दिन के हमले में किसको-कितना नुकसान?
Iran-Israel Conflict तेहरान और इजराइल के बीच मिसाइल हमलों से स्थिति नाजुक है जिसमें 246 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। ईरान और इजरायल के संघर्ष को 3 दिन पूरे हो चुके हैं। इस तनाव में किसका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है? इजरायली हमले में 2 कश्मीरी छात्र घायल हुए हैं। ईरान में 10000 से ज्यादा भारतीय छात्र हैं जिनके लिए भारत सरकार ऑपरेशन शुरू कर सकती है।

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान और इजराइल लगातार एक-दूसरे पर मिसाइल हमले कर रहे हैं। इन हमलों में दोनों देशों के 240 लोग मारे गए हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली हमले में आम नागरिकों समेत 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इजरायल लगातार तेहरान पर मिसाइलें बरसा रहा है, जिससे स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।
वहीं, ईरान भी इजरायली राजधानी तेल अवीव पर हमले कर रहा है। आइए जानते हैं 3 दिन के इस संघर्ष में किसको-कितना नुकसान हुआ है?
यह भी पढ़ें- 'हम पर हमला हुआ तो पाकिस्तान कर देगा इजरायल पर परमाणु अटैक', तनाव के बीच ईरान का बड़ा दावा
इजरायल को कितना नुकसान हुआ?
ईरान ने इजरायल पर 100-200 बैलिस्टिक मिलाइलें और ड्रोन से हमला किया। इन हमलों में इजरायल के सैन्य और बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया है।
- तेल अवीव की कई ऊंची इमारतें धराशायी हो गईं।
- ईरानी हमले में इजरायल के 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
- तेहरान टाइम्स के अनुसार, ईरान ने इजरायली बंदरगाह हाइफा को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।
- ईरान ने इजरायल के परमाणु परिसर वाले नेगेवा रेगिस्तान और किरयात गत पर भी हमला किया है।
- इजरायल की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी समेत साइंस इंस्टीट्यूट पर भी हमला किया है।
- ईरानी मिसाइलों के कारण इजरायल ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। तेल अवीव, यरुशलम और हाइफा में लगातार सायरन बज रहे हैं।
ईरान को हुआ कितना नुकसान?
- इजरायली हमले में 230 से ज्यादा ईरानी नागरिकों की मौत हो गई और 600 के लगभग लोग घायल हैं।
- इजरायल ने ईरान के नतांज परमाणु साइट समेत कई न्यूक्लियर ठिकानों पर मिसाइलें गिराई हैं।
- इजरायल ने सैन्य ठिकानों पर भी निशाना साधा, जिसमें ईरान के टॉप कमांडर्स और परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो गई।
- इजरायली हमले से ईरान के तबरेज और करमानशाह मिसाइल बेस भी नष्ट हो गए।
- इजरायल के हमले के बाद ईरान की एक अहम रिफाइनरी में भयंकर विस्फोट देखने को मिला है।
इजरायल की राजधानी तेल अवीव में ईरान ने बरसाईं मिसाइलें। फोटो- पीटीआई
2 कश्मीरी छात्र घायल
जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अनुसार इजरायल ने तेहरान की यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस परिसर पर हमला किया है। यह हमला अंतरराष्ट्रीय छात्र दूतावास के पास हुआ, जिससे 2 भारतीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों छात्र जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।
An attack occurred near the boys' dormitory for international students at Tehran University of Medical Sciences last night. Two Indian students from Kashmir were injured. Fortunately, both are stable and are relocated to Ramsar by the university for safety. @ANI @PTI_News
— J&K Students Association (@JKSTUDENTSASSO) June 16, 2025
भारत सरकार शुरू कर सकती है ऑपरेशन
तेहरान में खतरा काफी ज्यादा है। बीते दिन भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों के लिए चेतावनी जारी की थी। वहीं, अब खबरों की मानें तो भारत सरकार छात्रों को ईरान से वापस लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर सकती है।
ईरान की सरकार ने भी जताई सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान की सरकार ने भी भारत समेत अन्य देशों से छात्रों और विदेशी नागरिकों को स्वदेश लौटने की इजाजत दे दी है। ऐसे में भारत के ऑपरेशन शुरू करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इजरायल के हमले के बाद ईरान की राजधानी तेहरान का मंजर। फोटो- पीटीआई
ईरान में 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र
बता दें कि वर्तमान में 10,000 से ज्यादा भारतीय छात्र ईरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर राज्य के हैं। इन सभी छात्रों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के रास्ते ईरान से बाहर निकाला जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।