Hamas: लड़ाकों ने पुरुष इजरायली बंधकों का किया रेप, हमास ने तड़पा-तड़पाकर ले ली जान
हमास के एक सीक्रेट डॉक्यूमेंट में खुलासा हुआ है कि उसके कुछ लड़ाकों ने 7 अक्टूबर 2023 को हमले के बाद बंधक बनाए गए पुरुष इजरायली बंधकों का रेप किया। इसकी भनक जैसे ही हमास के लीडर को मिली उसने समलैंगिक इच्छा रखने वाले लड़ाकों की एक सूची बनाई। इसके बाद उसने उन लोगों को तड़पा-तड़पा कर मार डाला। बता दें कि गाजा में समलैंगिकता गैर-कानूनी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास ने अपने ही लड़ाकों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला। फलीस्तनी ग्रुप के सीक्रेट डॉक्यूमेंट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के बाद हमास के लोगों ने पुरुष इजरायली बंधकों का रेप किया।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, हमास के पास उन सभी लड़ाकों की सूची थी, जो समलैंगिगकता में शामिल थे। इसकी उन्हें बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के करीब 94 लड़ाके इस क्राइम में शामिल थे।
चाइल्ड रेप का भी आरोप
हमास के इन लड़ाकों पर समलैंगिक बातचीत, बिना कानूनी संबंध वाली लड़कियों के साथ फ्लर्टिंग और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप थे। डॉक्यूमेंट में चाइल्ड रेप और टॉर्चर का भी जिक्र है।
हमास सदस्यों में से एक का जिक्र इस तरह किया गया है कि वह लगातार भगवान को कोसता है। एक अन्य ने कहा, 'फेसबुक पर उसके रोमांटिक रिश्ते हैं...वह व्यवहारिक और नैतिक रूप से विकृत है।'
गैरकानूनी है समलैंगिकता
- बता दें कि गाजा में समलैंगिकता गैरकानूनी है और इसके लिए कई साल की जेल या मौत की सजा दी जा सकती है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है हमास ने पहचान किए उन लड़ाकों के साथ क्या किया।
- इसके पहले हमास के एक पूर्व कमांडर महमूद इश्तिवी को कथित तौर पर समलैंगिक संबंध रखने के आरोप में 2016 में मार दिया गया था। उसे उल्टा लटकाकर यातना देने के लगभग एक साल बाद उसके सीने में तीन गोलियां मारी गई थीं।
गाजा पर ट्रंप की नजर
ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर नियंत्रण की इच्छा जाहिर करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब गाजा पट्टी पर कब्जे की बात कहकर दुनिया को हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और यहां से फलस्तीनियों को दूसरी जगह बसाकर इस क्षेत्र का विकास करेगा।
उन्होंने इजरायल-फलस्तीन विवाद में अमेरिका की दशकों पुरानी नीति को पलट दिया है, क्योंकि अमेरिका की मुद्दे पर द्वि-राष्ट्र समाधान की नीति रही है। इजरायल ने इसका समर्थन किया है। ट्रंप ने यह बात इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।