Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के लिए भारत क्यों है महत्वपूर्ण?, स्पीकर ओहाना बोले- 'ईमानदारी है जरूरी'

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 04:26 PM (IST)

    इजरायली संसद के स्पीकर ओहाना ने भारत और इजरायल के रिश्ते को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध काफी मधुर और ईमानदारी वाले हैं। दोनों ही देश प्रगति की ओर हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं भारत आया तो पहला ऐसा मामला था कि कोई नेसेट का स्पीकर भारत आया हो। इससे पहले कोई भी नेसेट का स्पीकर भारत नहीं आया था।

    Hero Image
    पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

    पीटीआई, तेल अवीव। इजरायली संसद नेसेट के स्पीकर अमीर ओहाना ने कहा कि, भारत और इजरायल न केवल कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदार हैं, बल्कि उनके लोगों के बीच मधुर और ईमानदार संबंध भी हैं। ओहाना ने बड़े और शक्तिशाली भारत और छोटे और रचनात्मक इजरायल के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को श्रेय दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी नेसेट स्पीकर की थी पहली भारत यात्रा

    मार्च 2023 में अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए ओहाना ने कहा, "यह आकस्मिक नहीं था कि पहले विदेशी गंतव्य के रूप में भारत को चुना। पहली यात्रा हमारे संबंधों में एक स्थान के महत्व का भी प्रतिबिंब है। यह किसी भी नेसेट स्पीकर की भारत की पहली यात्रा थी"।

    उन्होंने आगे कहा, 'यात्रा के दौरान और उसके बाद भी भारत के प्रति मजबूत भावनाएं और गहरी हुईं'। वह महाराष्ट्र क्षेत्र से आने वाले बेने इजरायल समुदाय के सैकड़ों भारतीय यहूदियों को संबोधित कर रहे थे, जो मालिदा की सदियों पुरानी भारतीय परंपरा का जश्न मनाने के लिए मंगलवार शाम पूरे इजरायल से यहां पहुंचे थे।

    ओहाना ने हजारों वर्षों से अपनी सांस्कृतिक प्रथाओं को जीवित रखने के लिए समुदाय की सराहना की। बेने इजरायल समुदाय अपने अधिकांश उत्सव के अवसरों पर मालिदा समारोह का आयोजन करता रहा है।

    'गाजा फिलिस्तीनियों का अभिन्न अंग है और...', ट्रंप के प्लान को चीन ने दी चुनौती; अब क्या करेगा अमेरिका?