'गाजा फिलिस्तीनियों का अभिन्न अंग है और...', ट्रंप के प्लान को चीन ने दी चुनौती; अब क्या करेगा अमेरिका?
China on Gaza गाजा को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है। चीन ने बुधवार को कहा कि गाजा से जबरदस्ती फलस्तीनियों को बाहर करना गलत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा गाजा फिलिस्तीनियों का है और फिलिस्तीनी क्षेत्र का अभिन्न अंग है। हम गाजा के लोगों के जबरन विस्थापन का विरोध करते हैं।
बीजिंग, रॉयटर्स। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के 'गाजा प्लान' से दुनिया चिंतित है। पिछले 15 महीनों में युद्ध की वजह से 'नरक' बन चुके गाजा को ट्रंप, मिडिल ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह बनाने का दावा कर रहे हैं।
दरअसल, अमेरिका गाजा पर कब्जा कर उसे फिर सें संवारना चाहता है। हालांकि, ट्रंप का मकसद है कि फलस्तीनियों को गाजा से विस्थापित किया जाए।
चीन ने ट्रंप के प्लान पर जताई नाराजगी
ट्रंप के इस प्लान से दुनिया हैरान है। इसी बीच गाजा को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है। चीन ने बुधवार को कहा कि गाजा से जबरदस्ती फलस्तीनियों को बाहर करना गलत है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "गाजा फिलिस्तीनियों का है और फिलिस्तीनी क्षेत्र का अभिन्न अंग है। हम गाजा के लोगों के जबरन विस्थापन का विरोध करते हैं।"
गाजा को लेकर क्या है ट्रंप का प्लान?
ट्रंप के इस फैसले से 18 लाख फिलिस्तीनियों पर गाजा से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ट्रंप इस क्षेत्र को सैनिकों की मदद से अपने कब्जे में लेकर इसका विकास करना चाहते हैं। ट्रंप ऐसा करते हैं तो उनका यह कदम इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के प्रति अमेरिका की दशकों पुरानी नीति से एकदम विपरीत होगा।
टंप के गाजा को लेकर दिए गए इस प्रस्ताव को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन भी माना जा रहा है। कई देशों ने तो यहां तक कह दिया है कि यह तो 'जातीय सफाया' वाला प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट पर मंडराया नया खतरा, गाजा पर क्यों कब्जा करना चाहते हैं ट्रंप, ऐसा हुआ तो कहां जाएंगे लोग?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।