Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गाजा फिलिस्तीनियों का अभिन्न अंग है और...', ट्रंप के प्लान को चीन ने दी चुनौती; अब क्या करेगा अमेरिका?

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:57 PM (IST)

    China on Gaza गाजा को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है। चीन ने बुधवार को कहा कि गाजा से जबरदस्ती फलस्तीनियों को बाहर करना गलत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा गाजा फिलिस्तीनियों का है और फिलिस्तीनी क्षेत्र का अभिन्न अंग है। हम गाजा के लोगों के जबरन विस्थापन का विरोध करते हैं।

    Hero Image
    ट्रंप के गाजा प्लान को लेकर चीन की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    बीजिंग, रॉयटर्स। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के 'गाजा प्लान' से दुनिया चिंतित है। पिछले 15 महीनों में युद्ध की वजह से 'नरक' बन चुके गाजा को ट्रंप, मिडिल ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह बनाने का दावा कर रहे हैं।

    दरअसल, अमेरिका गाजा पर कब्जा कर उसे फिर सें संवारना चाहता है। हालांकि, ट्रंप का मकसद है कि  फलस्तीनियों को गाजा से विस्थापित किया जाए।

    चीन ने ट्रंप के प्लान पर जताई नाराजगी

    ट्रंप के इस प्लान से दुनिया हैरान है। इसी बीच गाजा को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है।  चीन ने बुधवार को कहा कि गाजा से जबरदस्ती फलस्तीनियों को बाहर करना गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "गाजा फिलिस्तीनियों का है और फिलिस्तीनी क्षेत्र का अभिन्न अंग है। हम गाजा के लोगों के जबरन विस्थापन का विरोध करते हैं।"

    गाजा को लेकर क्या है ट्रंप का प्लान?

    ट्रंप के इस फैसले से 18 लाख फिलिस्तीनियों पर गाजा से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ट्रंप इस क्षेत्र को सैनिकों की मदद से अपने कब्जे में लेकर इसका विकास करना चाहते हैं। ट्रंप ऐसा करते हैं तो उनका यह कदम इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के प्रति अमेरिका की दशकों पुरानी नीति से एकदम विपरीत होगा।

    टंप के गाजा को लेकर दिए गए इस प्रस्ताव को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन भी माना जा रहा है। कई देशों ने तो यहां तक कह दिया है कि यह तो 'जातीय सफाया' वाला प्रस्ताव है।

    यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट पर मंडराया नया खतरा, गाजा पर क्यों कब्जा करना चाहते हैं ट्रंप, ऐसा हुआ तो कहां जाएंगे लोग?