Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमानों से भरा आसमान, तीन जगहों पर 'नो फ्लाई जोन'; वैश्विक तनाव के बीच ग्लोबल एअर ट्रैफिक की फोटो वायरल

    Global Air Traffic वैश्विक एअर ट्रैफिक की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। फ्लाइटरडार 24 द्वारा साझा की गई तस्वीर में दुनिया के ज्यादातर देश विमानों से ढके हुए हैं लेकिन ईरान यूक्रेन और तिब्बत में नो फ्लाई जोन दिखाई दे रहा है। ईरान ने इजरायल के हमले के बाद अपना एअर स्पेस बंद कर दिया था जिसके चलते यह स्थिति है।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    ग्लोबल एअर ट्रैफिक की तस्वीर। फोटो - Flightradar24

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के ज्यादातर देशों में इस वक्त तनाव का माहौल है। ईरान और इजरायल के हमले से मिडिल-ईस्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, तो रूस और यूक्रेन का युद्ध भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, जी-7 शिखर सम्मेलन के चलते कनाडा में वैश्विक नेताओं का हुजूम उमड़ा है। इसी बीच दुनिया के एअर ट्रैफिक (Global Air Traffic) की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइटरडार 24 (Flightradar24) ने एअर ट्रैफिक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें विमानों ने दुनिया के ज्यादातर देशों को पूरी तरह से ढक रखा है, तो वहीं 2 देशों समेत 3 जगहों पर 'नो फ्लाई जोन' भी देखने को मिला है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के आग्रह पर पीएम मोदी ने किया US राष्ट्रपति को फोन, कहा- पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ सीजफायर

    तस्वीर में दिखे 3 बड़े गैप

    फ्लाइटरडार 24 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्लोबल ट्रैफिक की तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा है, "वर्तमान में ग्लोबल ट्रैफिक कुछ ऐसा दिख रहा है। इसमें 3 बड़े गैप भी देखने को मिल रहे हैं, जहां एअर ट्रैफिक बिल्कुल नहीं है।"

    इन जगहों पर 'नो फ्लाई जोन'

    फ्लाइटरडार 24 के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में ईरान, यूक्रेन और तिब्बत पर 'नो फ्लाई जोन' देखा जा सकता है, जहां कोई भी विमान मौजूद नहीं है। इसके अलावा भारत, यूरोप, चीन और अमेरिका के आसमान विमानों के भरे दिखाई दे रहे हैं। वहीं अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्से खाली नजर आ रहे हैं।

    ईरान ने बंद किया था एअर स्पेस

    बता दें कि 13 जून को इजरायल ने ईरान पर एअर स्ट्राइक कर दी थी। इस दौरान ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया गया था। ऐसे में ईरान ने अपना एअर स्पेस बंद करने की घोषणा कर दी थी, जिसके कारण ईरान में 'नो फ्लाई जोन' लागू है और फ्लाइटरडार24 के मैप में भी ईरान का बड़ा हिस्सा खाली नजर आ रहा है।

    यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप-आसिम मुनीर की मुलाकात आज, US में पाकिस्तानी ही कर रहे विरोध; कहा- इस्लामाबाद का कातिल