Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप-आसिम मुनीर की मुलाकात आज, US में पाकिस्तानी ही कर रहे विरोध; कहा- इस्लामाबाद का कातिल

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:25 AM (IST)

    Donald Trump to meet Asim Munir अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ असीम मुनीर से मिलेंगे। व्हाइट हाउस में होने वाली इस मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हैं। मुनीर के अमेरिका पहुंचने पर पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और नारे लगाए। वाशिंगटन डीसी में एक संबोधन के दौरान मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान ईरान के साथ खड़ा है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर से मिलेगें डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    एएनआई, वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग पर सभी की निगाहें टिकीं हैं।

    आज यानी बुधवार की दोपहर व्हाइट हाउस में ट्रंप और मुनीर लंच पर एक-दूसरे से मिलेंगे। इस मुलाकात के लिए मुनीर पहले ही अमेरिका पहुंचे चुके हैं।

    मुनीर के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन

    बता दें कि ट्रंप से मुलाकात के लिए असीम मुनीर ने सोमवार को अमेरिका का रुख किया था। इस दौरान अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने मुनीर के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'भारत-इटली की दोस्ती गहरी...', पीएम मोदी से मुलाकात के बाद और क्या बोलीं मेलोनी?

    लोगों ने लगाए नारे

    मुनीर की अमेरिका में एंट्री के बाद से ही लोग सड़कों पर उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे- "पाकिस्तानियों के कातिल" और "इस्लामाबाद के कातिल।" हालांकि, इसके बावजूद वाशिंगटन डीसी में मुनीर एक इवेंट में स्वागत किया गया। मुनीर के खिलाफ पाकिस्तानियों के धरना प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा था।

    मुनीर को बताया 'अपराधी तानाशाह'

    नाजिया हुसैन नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए कहा-

    हम यहां पाकिस्तान के अपराधी तानाशाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। फीसवाद का समर्थन करने वालों को शर्म करनी चाहिए। आप न सिर्फ लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं बल्कि लाखों लोगों को भी बेवकूफ बना रहे हैं।

    ईरान के साथ खड़ा है पाकिस्तान: मुनीर

    वाशिंगटन डीसी में एक संबोधन के दौरान असीम मुनीर ने कहा कि, "पाकिस्तान ईरान के साथ खड़ा है। हम उम्मीद करते हैं कि यह तनाव जल्द खत्म हो जाएगा।"

    ट्रंप ने ईरान के सामने रखी शर्त

    हैरानी कि बात तो यह है कि जहां एक तरफ ईरान और इजरायल के संघर्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ईरान से बिना किसी शर्त के हथियार डालने की शर्त रखी है। तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान, ईरान का साथ देने वाले चुनिंदा देशों की फेहरिस्ता में शामिल है।

    यह भी पढ़ें- 'इजरायल के साथ सुलह...', खामेनेई ने किया जंग का एलान; कहा- अब नहीं करेंगे रहम