गाजा की लड़ाई में इजरायल के चार सैनिकों की मौत, लगातार बमबारी में 16 फलस्तीनी भी मारे गए
गाजा में हमास के हमले में इजरायली सेना के चार सैनिक मारे गए और एक घायल हुआ। इजरायली सेना के हमलों में 16 फलस्तीनी भी मारे गए जिसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। खाद्य सामग्री वितरण संस्था जीएचएफ ने सामग्री वितरित कर दी है। बेरूत में हिजबुल्ला के ठिकाने पर इजरायली बमबारी हुई जिसमें ड्रोन फैक्ट्री को निशाना बनाया गया।
रॉयटर्स, यरुशलम। गाजा में जारी लड़ाई में शुक्रवार को हमास के हमले में इजरायली सेना के चार सैनिकों की मौत हो गई और एक सैनिक घायल हुआ है। जबकि इजरायली सेना के कई स्थानों पर हमलों में 16 फलस्तीनी मारे गए हैं।
इजरायली सेना ने इन लोगों के मारे जाने का कोई कारण नहीं बताया है। इस बीच गाजा में खाद्य सामग्री का वितरण कर रही संस्था जीएचएफ ने अपने पास उपलब्ध सारी सामग्री अभावग्रस्त लोगों में वितरित कर दी है।
गाजा में लगातार जारी है गोलीबारी
अमेरिका और इजरायल के समर्थन वाली यह संस्था गाजा में चार स्थानों पर सामग्री का वितरण कर रही थी, लेकिन गोलीबारी की लगातार हो रही घटनाओं में 80 लोगों के मारे जाने के बाद संस्था ने बुधवार को काम बंद कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव के चलते अब फिर से गाजा में खाद्य सामग्री के वितरण के लिए इस संस्था को तैयार करने की कोशिश हो रही है।
बेरूत में हिजबुल्ला के ठिकाने पर इजरायली हमला
लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी भाग में हिजबुल्ला के प्रभाव वाले उपनगर में शुक्रवार को इजरायल ने बमबारी की। दाहिये नाम के इस उपनगर में थोड़ी-थोड़ी देर में 10 बार हमले किए गए। हमले से करीब 90 मिनट पहले इजरायली विमानों ने इलाका खाली करने के पर्चे गिराए थे।
इजरायल ने कहा है कि हिजबुल्ला की ड्रोन फैक्ट्री और उनके भंडार गृह को हमले में निशाना बनाया गया है। यह कार्रवाई इजरायल की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है। इजरायली कार्रवाई पर लेबनान सरकार ने कड़ा विरोध जताया है और संघर्षविराम संधि को खत्म करने की चेतावनी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।