Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: क्या फिर से शुरू होगा युद्ध? दो इजराइली-अमेरिकी बंधकों के शव मिलने से गाजा में मची हलचल

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सेना और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा विशेष अभियान में जूडिथ वेनस्टीन और गाद हाग्गई के अवशेष बरामद किए गए और उन्हें इजराइल भेज दिया गया। इजरायल के सभी नागरिकों के साथ मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 05 Jun 2025 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    गाजा शहर खान यूनिस से दो इजराइली-अमेरिकी बंधकों के शव बरामद किए गए।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    एपी, यरुशलम। इजराइल ने दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस से दो इजराइली-अमेरिकी बंधकों के शव बरामद किए हैं। उन्हें हमास ने सात अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान बंधक बना लिया था।

    प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सेना और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा विशेष अभियान में जूडिथ वेनस्टीन और गाद हाग्गई के अवशेष बरामद किए गए और उन्हें इजराइल भेज दिया गया। इजरायल के सभी नागरिकों के साथ मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किबुत्ज नीर ओज ने दिसंबर 2023 में 70 वर्षीय वेनस्टीन और 72 वर्षीय हाग्गई की मृत्यु की घोषणा की थी। दोनों के पास इजरायली और अमेरिकी नागरिकता थी। वेनस्टीन एक कनाडाई नागरिक भी थे।

    इजरायली हमलों में तीन स्थानीय पत्रकार सहित 13 लोग मारे गए

    वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रात के समय और गुरुवार को इजरायली हमलों में तीन स्थानीय पत्रकार सहित 13 लोग मारे गए। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हमले बंधकों के शव के रिकवरी मिशन से संबंधित तो नहीं थे।

    गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शहर में अल-अहली अस्पताल प्रांगण में हुए हमले में तीन स्थानीय पत्रकार मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। इजरायली सेना ने कहा कि वह अल-अहली में रिपोर्ट की जांच कर रही है।

    वह केवल आतंकियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौतों के लिए हमास दोषी है क्योंकि वह आबादी वाले इलाकों से अपना ऑपरेशन चला रहा है। न्यूयार्क स्थित कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से 180 से मीडियाकर्मी मारे जा चुके हैं। अधिकांश की मौत गाजा में हुई है।

    यह भी पढ़ें: Gaza War: गाजा में खाना लेने जुटी भीड़ पर फायरिंग, कुछ संदिग्धों ने अचानक किया हमला; 27 मरे