Gaza War: गाजा में खाना लेने जुटी भीड़ पर फायरिंग, कुछ संदिग्धों ने अचानक किया हमला; 27 मरे
गाजा पट्टी में खाद्यान्न सामग्री लेने के लिए एकत्रित भीड़ पर फिर गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दक्षिणी गाजा में एक खाद्यान्न सामग्री वितरण केंद्र के समीप इजरायली सैनिकों ने फायरिंग की जिसमें 27 फलस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं पिछले तीन दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है।
रॉयटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में खाद्यान्न सामग्री लेने के लिए एकत्रित भीड़ पर फिर गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दक्षिणी गाजा में एक खाद्यान्न सामग्री वितरण केंद्र के समीप इजरायली सैनिकों ने फायरिंग की, जिसमें 27 फलस्तीनियों की मौत हो गई।
इस तरह की यह तीसरी घटना
पिछले तीन दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है। सोमवार को इसी तरह के एक राहत वितरण केंद्र पर फायरिंग में तीन लोगों की जान गई थी। जबकि रविवार को खाद्यान्न सामग्री लेने जुटे फलस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों की फायरिंग में 31 लोग मारे गए थे।
कुछ संदिग्ध लोगों ने फायरिंग की
इजरायली सेना ने कहा कि उसने रफाह में वितरण केंद्र के समीप कुछ संदिग्ध लोगों के पास आने पर फायरिंग की, जो निर्धारित मार्ग से हटकर सेना की ओर बढ़ रहे थे और उन्होंने इस दौरान दी गई चेतावनी की अनदेखी की थी। वह यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि वहां क्या हुआ था।
सेना ने इस बात से भी इन्कार किया कि वह लोगों को राहत वितरण केंद्र पर पहुंचने से रोक रही है। जबकि गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार की फायरिंग में 27 लोग मारे गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी बात
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फायरिंग उस जगह पर हुई, जहां एक दिन पहले भी इजरायली सैनिकों ने भीड़ पर गोलियां चलाई थीं। ये लोग दक्षिणी गाजा में उस राहत केंद्र की तरफ जा रहे थे, जिसे इजरायल और अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन संचालित कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।