Earthquake in Iran: ईरान में 4.9 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके, सात लोग घायल; किसी जनहानि की खबर नहीं
ईरान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान भूकंप की तीव्रता लगभग 4.9 मापी गई। समाचार एजेंसी रायटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र खानेह जेन्यान रहा यह स्तह से करीब 10 किमी की गहराई पर स्थित था।
रायटर, तेहरान: ईरान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान भूकंप की तीव्रता लगभग 4.9 मापी गई। समाचार एजेंसी रायटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र खानेह जेन्यान रहा, यह स्तह से करीब 10 किमी की गहराई पर स्थित था।
जनहानि की खबर नहीं
जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण करीब सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। फिलहाल किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। दरअसल ईरान कई तरह की भूभागीय रेखाओं से घिरा हुआ है। बीते वर्षों में ईरान ने कई विनाशकारी भूकंपों का सामना किया है।
अफगान में तबाही
इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में आए तेज भूकंप के झटकों के बाद हजारों लोग मारे गए और पूरे गांव तबाह हो गए हैं।
अब तक हजारों की मौत
बीते दिनों अफगानिस्तान में आए भूकंप के कारण 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में आया भूकंप सीरिया और तुर्की में आए भूकंप से भी कई अधिक भयावह है। संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एक सप्ताह पहले मारे गए लोगों में 90 प्रतिशत से अधिक महिलाएं और बच्चे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।