Earthquake In Afghanistan: उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके लगे हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई पर था।
रायटर्स, काबुल। अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके लगे हैं।
रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई पर था।
शनिवार को आया था काफी तेज भूकंप
बता दें कि शनिवार को आए भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति हुई है। शनिवार को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप के तेज झटके लगे थे। उसमें 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक तालिबान शासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
भूकंप से बड़े पैमाने पर क्षति
शनिवार को आए भूकंप को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भूकंप में 2053 लोगों की मौत की पुष्टि की थी और उन्होंने कहा था कि 1240 लोग घायल हो हुए हैं। वहीं, बीते दिनों की भूकंप से 1320 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए।
ईयू और डब्ल्यूएचओ ने बढ़ाया मदद का हाथ
भूकंप से जिंदा जान और गोरियन प्रांत में सबसे अधिक नुकसान पहुंचा था। इधर, तालिबान अधिकारियों ने भूकंप प्रभावित हेरात प्रांत का दौरा किया। बताया गया कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए प्रयास जारी है। साथ ही यूरोपीय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।