Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने बरपाया कहर, अब तक 2400 लोगों की मौत; 6.2 आंकी गई थी तीव्रता
Afghanistan Earthquake अफगानिस्तान के बचावकर्मियों ने सोमवार को मलबे में दबे जीवित बचे लोगों और शवों को निकालने का अभियान चलाया। तालिबान प्रशासन ने 6.2 की तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 2400 से ज्यादा बताई है। देश के सुदूर क्षेत्रों से सूचना मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
रायटर, हेरात। अफगानिस्तान के बचावकर्मियों ने सोमवार को मलबे में दबे जीवित बचे लोगों और शवों को निकालने का अभियान चलाया। दो दिन पहले सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक से उत्तर पश्चिमी शहर हेरात और उसके आसपास के गांव बुरी तरह तबाह हो गए।
तालिबान प्रशासन ने 6.2 की तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 2400 से ज्यादा बताई है। देश के सुदूर क्षेत्रों से सूचना मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
भूकंप में 2000 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को भी भूकंप के झटके आने के बाद पहले से ही डरे लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। पड़ोसी देश पाकिस्तान और ईरान ने अपने बचावकर्मियों को भेजने के साथ ही चीन की रेड क्रास सोसायटी ने नकद राहत देने की पेशकश की है।
संयुक्त राष्ट्र और कई देश अफगानिस्तान के लिए सहायता जुटा रहे हैं। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मुल्ला जनान साईक ने बताया कि ईरान की एक तकनीकी टीम क्षेत्र में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हमने सभी देशों से संकट की इस घड़ी में सहायता करने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।