Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने बरपाया कहर, अब तक 2400 लोगों की मौत; 6.2 आंकी गई थी तीव्रता

    Afghanistan Earthquake अफगानिस्तान के बचावकर्मियों ने सोमवार को मलबे में दबे जीवित बचे लोगों और शवों को निकालने का अभियान चलाया। तालिबान प्रशासन ने 6.2 की तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 2400 से ज्यादा बताई है। देश के सुदूर क्षेत्रों से सूचना मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 06:38 AM (IST)
    Hero Image
    Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने बरपाया कहर, अब तक 2400 लोगों की मौत; 6.2 आंकी गई थी तीव्रता

    रायटर, हेरात। अफगानिस्तान के बचावकर्मियों ने सोमवार को मलबे में दबे जीवित बचे लोगों और शवों को निकालने का अभियान चलाया। दो दिन पहले सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक से उत्तर पश्चिमी शहर हेरात और उसके आसपास के गांव बुरी तरह तबाह हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान प्रशासन ने 6.2 की तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 2400 से ज्यादा बताई है। देश के सुदूर क्षेत्रों से सूचना मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

    भूकंप में 2000 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को भी भूकंप के झटके आने के बाद पहले से ही डरे लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। पड़ोसी देश पाकिस्तान और ईरान ने अपने बचावकर्मियों को भेजने के साथ ही चीन की रेड क्रास सोसायटी ने नकद राहत देने की पेशकश की है।

    संयुक्त राष्ट्र और कई देश अफगानिस्तान के लिए सहायता जुटा रहे हैं। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मुल्ला जनान साईक ने बताया कि ईरान की एक तकनीकी टीम क्षेत्र में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हमने सभी देशों से संकट की इस घड़ी में सहायता करने को कहा है।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: पति से कर रही थी बात तभी आकर गिरा रॉकेट, इजरायल में हमास के हमले से भारतीय महिला घायल