ईरान में परमाणु ठिकानों के पास हिली धरती, इजरायल के साथ संघर्ष के बीच आए भूकंप ने बढ़ा दी टेंशन
इजरायल के साथ संघर्ष के बीच ईरान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.1 रही। इस भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है। कंप के बाद ईरान में इस बात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या तेहरान ने परमाणु हथियार का परीक्षण कर रहा है।
ईरान में महसूस हुए भूकंप के झटके। (फोटो- रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Earthquake in Iran: ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच उत्तरी ईरान के सेमनान क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.1 की रही। ये भूकंप सेमनान से 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया।
भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के बाद ईरान में इस बात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या तेहरान ने परमाणु हथियार का परीक्षण कर रहा है। ये चिंता इसलिए की जा रही है क्योंकि ये समय भूकंप ऐसे शहर के करीब आया है, जहां ईरान का मिसाइल परिसर है।
परमाणु कार्यक्रम पर बात करने से ईरान का इनकार
बता दें कि पश्चिमी ईरान में भूकंप ऐसे समय पर आया है, जब ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है। शनिवार को भी दोनों देशों ने एक दूसरे पर कई हवाई हमले किए। एक दिन पहले ही ईरान की ओर से स्पष्ट किया गया था कि वह खतरे के बीच अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत नहीं करेगा।
एनडीटीवी ने एक ईरानी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि इस भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। केवल मामूली क्षति हुई है। संघर्ष-ग्रस्त यह देश दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। यह अल्पाइन-हिमालयी भूकंपीय बेल्ट के साथ स्थित है, जहां अरब और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं।
हर साल आते हैं 2000 से अधिक भूकंप
जानकारी दें कि आम तौर पर ईरान में प्रति वर्ष 2100 के करीब भूकंप आते हैं। जिनमें अधिकांश भूकंप की तीव्रता 5.0 या उससे ज्यादा होती है। साल 2006 से 2015 के बीच ईरान में 96,000 भूकंप आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।