Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंक और तबाही फैलाने के लिए इजरायल दोषी...', UN में अमेरिका के बयान से सनसनी; वीडियो वायरल

    इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है। आज दोनों देशों के बीच संघर्ष का 9वां दिन है। इस बीच एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कुछ ऐसा कह दिया, जिसको सुनने के बाद लोग हैरान हो गए। उन्होंने गलती से इजरायल को इस जंग के लिए दोषी ठहराया। हालांक, बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारा। 

    By Abhinav Tripathi Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:20 PM (IST)
    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी अंतरिम प्रभारी डोरोथी शीया। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Iran Conflict: ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष आज 9वें दिन में प्रवेश कर गया। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। इस बीच एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कुछ ऐसा कह दिया, जिसको सुनने के बाद लोग हैरान हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी क्लिप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने गलती से इजरायल को इस जंग के लिए दोषी ठहराया। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।

    वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

    बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी अंतरिम प्रभारी डोरोथी शीया ने ईरान की क्षेत्रीय कार्रवाईयों की निंदा करते हुए अपने भाषण में एक गलती कर बैठीं। संबोधन के दौरान डोरोथी शीया ने पहले कहा कि इजरायल सरकार ने भी पूरे क्षेत्र में अराजकता,आतंक और पीड़ा फैला दी है। हालांकि, तुरंत उन्होंने अपनी गलती को सुधारा और कहा कि ईरान की सरकार ने भी पूरे क्षेत्र में अराजकता, आतंक और पीड़ा फैला दी है।

    उनका भाषण कैमरे में कैद हो गया। अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने यह अनुमान लगाया है कि क्या यह चूक वास्तव में हुई थी या कूटनीतिक असमंजस का एक क्षण था।

     

    अमेरिका ने दिया इजरायल के समर्थन का भरोसा

    बता दें कि अपने बयान में अमेरिकी अंतरिम प्रभारी डोरोथी शीया ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के हमलों में शामिल नहीं था। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और ईरान न्यक्लियर महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ उसके कार्यों का समर्थन करता है।

    इजरायल और ईरान के बीच जारी है संघर्ष

    बता दें कि अमेरिकी अंतरिम प्रभारी डोरोथी शीया का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष लगातार जारी है। 13 जून से इजरायल ने ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए। जिसके जवाब में इजरायल ने मिसाइल से ईरान पर हमला बोला।

    यह भी पढ़ें: 

    ईरान की वो डांसिंग मिसाइल, जिसने इजरायल में मचाई तबाही; जानें क्यों चर्चा में आई 'Sejjil'

    ईरान पर इजरायल के हमले का अमेरिका से 'पिज्जा कनेक्शन', पेंटागन में रातों-रात क्यों बढ़ जाती है डिमांड?