ईरान पर इजरायल के हमले का अमेरिका से 'पिज्जा कनेक्शन', पेंटागन में रातों-रात क्यों बढ़ जाती है डिमांड?
मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच 'पिज्जा इंडेक्स' फिर से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ईरान पर इजरायल की एअर स्ट्राइक से पहले अमेरिका में व्हाइट हाउस और पेंटागन के आसपास पिज्जा की भारी डिमांड देखी गई थी। इसके पीछे की वजह इन इमारतों में बड़ी संख्या में अधिकारियों की मौजूदगी हो सकती है। यह थ्योरी 1990 में कोल्ड वॉर के दौरान पहली बार सामने आई थी।
ईरान-इजरायल तनाव के बीच चर्चा में आया 'द पिज्जा इंडेक्स'
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन डीसी। 13 जून की रात को इजरायल ने ईरान में 200 लड़ाकू विमान भेजकर आसमान से मिसाइलें बरसाईं। इजरायली हमले से मिडिल ईस्ट में हालात खराब हो गए, लेकिन वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में अचानक धड़ाधड़ पिज्जा ऑर्डर होने लगे। आखिर क्यों?
ईरान और इजरायल के तनाव के बीच 'पिज्जा इंडेक्स' एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। बेशक इस थ्योरी की नींव रूसी खुफिया एजेंसियों ने रखी थी, मगर वर्तमान हालातों में यह थ्योरी काफी हद तक सच साबित हो रही है।
3 पिज्जा आउटलेट्स में बढ़ी मांग
दरअसल 13 जून की रात को जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया, तो मिडिल ईस्ट से कई किलोमीटर दूर अमेरिका के पेंटागन में अचानक पिज्जा की मांग बढ़ गई। पेंटागन के आसपास मौजूद 3 पिज्जा आउटलेट्स में तेज उछाल आया और बड़ी संख्या में पिज्जा ऑर्डर किए गए। यही नहीं, व्हाइट हाउस के पास मौजूद डोमिनोज पिज्जा के रेस्टोरेंट में भी ढेर सारे पिज्जा ऑर्डर किए गए।
क्या हो सकती है वजह?
अमेरिका में पिज्जा की डिमांड में आए उछाल के बाद 'द पिज्जा इंडेक्स' की थ्योरी फिर से सामने आ रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि पिज्जा में आई उछाल किसी बड़े हमले का संकेत थी, जिसे सभी ने इग्नोर कर दिया। इस थ्योरी के अनुसार, अमेरिका को पहले से इजरायल के हमले की भनक थी और पेंटागन समेत व्हाइट हाउस में कई अधिकारी इस हमले पर नजर रख रहे थे।
क्या कहती है 'पिज्जा थ्योरी'?
'द पिज्जा इंडेक्स' के अनुसार, अमेरिका में जब भी कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो सभी बड़े अधिकारियों को पेंटागन, व्हाइट हाउस और सीआईए के मुख्यालय में जमा किया जाता है। ऐसे में रात के समय पिज्जा खाने का बेस्ट ऑप्शन साबित होता है, जिसके कारण बड़ी संख्या में पिज्जा के ऑर्डर दिए जाते हैं और फिर बाद में कोई न कोई बड़ी खबर निकलकर सामने आती है।
— The Pentagon Pizza Index (@PentaPizza) June 15, 2025
पहले भी कई बार सामने आई 'पिज्जा थ्योरी'
बता दें कि पिज्जा थ्योरी का जिक्र सबसे पहले कोल्ड वॉर के समय सामने आई थी। रूस की खुफिया एजेंसियों ने यह थ्योरी दुनिया के सामने रखी थी कि, 1 अगस्त 1990 को सीआईए के आसपास मौजूद डोमिनोज रेस्टोरेंट में पिज्जा का बड़ा ऑर्डर मिला और अगले ही दिन 2 अगस्त को इराक के सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला कर दिया था। इसके बाद 1991 में डोमिनेज के मालिक फ्रैंक मीक्स ने भी ऑपरेशन डेजर्स स्टॉर्म से पहले पिज्जा की डिमांड में उछाल आने का दावा किया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी किया था जिक्र
इजरायली एअर स्ट्राइक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दावा किया था कि उन्हें इस हमले के बारे में पहले से पता था। ऐसे में मुमकिन है कि पेंटागन और व्हाइट हाउस में 13 जून को अधिकारियों का जमावड़ा लगा हो, वॉर रूम एक्टिव रहा हो और बड़ी संख्या में पिज्जा का ऑर्डर दिया गया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।