मुस्लिम देशों की 'ट्रंप प्लान' को चुनौती, जेद्दा में आपातकालीन बैठक; Gaza को लेकर क्या है खास तैयारी?
गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्लान के खिलाफ अरब के ज्यादातर देश एकजुट हो चुके हैं। सऊद अरब के जेद्दा में एक आपातकालीन बैठक में अरब ...और पढ़ें
एएफपी, जेद्दा। ट्रंप के गाजा प्लान (Gaza) को अरब देशों से चुनौती मिल रही है। इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पर कब्जा करने की योजना के खिलाफ अरब लीग के प्रस्ताव का समर्थन किया।
सऊद अरब के जेद्दा में एक आपातकालीन बैठक में इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया। इससे तीन दिन पहले काहिरा में एक शिखर सम्मेलन में गाजा के पुनर्निर्माण मिस्र ने एक योजना पेश की थी, जिसे अरब देशों का समर्थन मिला।

गाजा को लेकर क्या है मिस्र का प्लान?
मिस्र की यह योजना 53 अरब डॉलर की है। इसके पूरा होने में पांच साल का समय लगेगा। इसमें गाजा वासियों को घर बनाकर दिए जाएंगे। इसके अलावा इस योजना में अस्पताल, पार्क और हवाई अड्डा बनाने की भी बात कही गई है। इस योजना के तहत गाजा पट्टी के लोग गाजा में ही रहेंगे। उन्हें गाजा छोड़कर कहीं और जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
हाल ही में ट्रंप ने गाजा को 'मिडिल ईस्ट का रिवेरा' यानी मध्य पूर्व की सबसे खूबसूरत जगह बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि गाजा के पुनर्निर्माण के लिए फलस्तीनियों को वहां से कहीं और पलायन करना होगा। ट्रंप की इस बात ने मध्य पूर्व में हलचल पैदा कर दी। अरब देशों ने ट्रंप के प्लान को खारिज कर दिया। गाजा को लेकर ट्रंप की योजना के खिलाफ अरब देश एकजुट हो चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।