ट्रंप की धमकी का हमास पर नहीं कोई असर, कहा- पहले युद्धविराम करो; 24 इजरायली अभी भी बंधक
डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद भी हमास पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। हमास के कब्जे में अभी भी इजरायल के 24 बंधक हैं लेकिन उन्हें छोड़ने से हमास ने इंकार कर दिया है। इसके पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सभी बंधकों को रिहा करने को कहा था। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि वह इजरायल को सब कुछ भेज रहे हैं।

एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शेष बंधकों की रिहाई को लेकर हमास को अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सभी बंधकों को अभी रिहा करो और जिन लेागों की तुमने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत सौंप दो, नहीं तो अपना खेल खत्म समझो।
इधर, गाजा पर शासन करने वाले हमास ने ट्रंप की चेतावनी को खारिज कर दिया है। उसने कहा कि गाजा पट्टी में स्थायी युद्धविराम पर ही शेष इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले सात जनवरी और फिर दस फरवरी को हमास को चेतावनी दी थी। तब कहा था कि अगर 15 फरवरी तक शेष बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो तबाही आ जाएगी।
ट्रंप ने दी थी हमास को चेतावनी
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आठ पूर्व बंधकों से मुलाकात के बाद बुधवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक बयान में कहा कि वह इजरायल को सब कुछ भेज रहे हैं, जो उसे चाहिए। उन्होंने कहा, 'सभी बंधकों को अभी रिहा करो, बाद में नहीं और जिन लोगों की तुमने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत सौंपों नहीं तो अपना खेल खत्म समझो। केवल बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं और तुम बीमार और विकृत हो।'
इससे पहले व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी हमास के साथ निरंतर वार्ता और विचार-विमर्श कर रहे हैं। अमेरिका का यह कदम इस आतंकी संगठन के साथ सीधी बातचीत नहीं करने की उसकी दीर्घकालिक नीति से अलग है।
कतर में हो रही बातचीत
- कतर की राजधानी दोहा में वार्ता की पुष्टि ऐसे समय में हुई है, जब इजरायल-हमास संघर्षविराम अब भी अधर में लटका है। अमेरिकी विदेश विभाग ने 1997 में हमास को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया था और उसके बाद से यह अमेरिका और हमास के बीच प्रत्यक्ष तौर पर पहली वार्ता है।
- हालांकि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने वार्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इन्कार किया, लेकिन कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूतों को किसी से भी बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है।
- इधर, हमास के प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-कनौआ ने गुरुवार को कहा कि शेष इजरायली बंधकों को मुक्त करने का सबसे अच्छा तरीका दूसरे चरण की बातचीत है, जिसे फरवरी में शुरू किया जाना था। हालांकि, अब तक केवल सीमित प्रारंभिक वार्ता ही हुई है।
हमास के कब्जे में अब भी 24 बंधक
ट्रंप की धमकियों ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गाजा में युद्धविराम समझौते से बचने के लिए बढ़ावा दिया है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, हमास ने अब भी 24 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें इजरायली-अमेरिकी एडन अलेक्जेंडर भी शामिल हैं।
हमास के पास 35 अन्य लोगों के शव भी हैं, जो या तो शुरुआती हमले में मारे गए या फिर कैद में थे। इजरायल और हमास के बीच छह सप्ताह के लिए 19 जनवरी को युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता प्रभावी हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।