Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूतियों ने धड़ाधड़ इजरायल पर पर दागी मिसाइलें, ट्रंप हुए हैरान तो दिया Houthi को खत्म करने का आदेश

    Updated: Sat, 03 May 2025 07:06 AM (IST)

    इजरायल ने शुक्रवार को दो हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी से ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा दागी गई दो मिसाइलों को नष्ट कर दिया। ये मिसाइलें तेल अवीव शहर और रेमेट डेविड वायुसेना अड्डे को निशाना बनाकर दागी गई थीं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेनाओं को हूती की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह नष्ट करने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    हूतियों ने इजरायल पर दागीं मिसाइलें, ट्रंप ने दिया खत्म करने का आदेश (फोटो- रॉयटर)

    रॉयटर, यरुशलम। इजरायल ने शुक्रवार को दो हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी से ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा दागी गई दो मिसाइलों को नष्ट कर दिया। ये मिसाइलें तेल अवीव शहर और रेमेट डेविड वायुसेना अड्डे को निशाना बनाकर दागी गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने अपनी सेना को दिया हूतियों को खत्म करने का आदेश

    इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेनाओं को हूती की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह नष्ट करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद अमेरिकी नौसेना ने अपने दो विमानवाहक युद्धपोतों के बेड़े क्षेत्र में तैनात कर दिए हैं। जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार ट्रंप ने किसी सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है।

    अमेरिका की सैन्य तैनाती बढ़ाई जा रही

    ट्रंप के इस आदेश के बाद पश्चिम एशिया में अमेरिका की सैन्य तैनाती बढ़ाई जा रही है। यमन के निकट अदन की खाड़ी में कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन स्ट्राइक ग्रुप तैनात किया गया था लेकिन वह हूती को काबू करने में सफल नहीं हुआ है।

    हूती ने अत्याधुनिक ड्रोन गिराने शुरू

    उल्टे हूती ने उससे छोड़े गए अत्याधुनिक ड्रोन गिराने शुरू कर दिए। अब ट्रंप के आदेश के बाद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दूसरे विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन को वहां भेजने के निर्देश दिए हैं। दो दिन में इस युद्धपोत के पश्चिम एशिया में पहुंचने के बाद हूती के खिलाफ अमेरिका का अभियान तेज होगा।

    गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में 32 फलस्तीनियों की मौत

    गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में 32 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। गाजा शहर के केंद्र में अब्देल-अल जंक्शन के पास एक धर्मार्थ धर्मशाला को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, और शहर के उत्तर में शेख रादवान पड़ोस में एक घर को निशाना बनाकर की गई इजरायली गोलाबारी में दो लोग मारे गए, नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने शुक्रवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया।

    यह भी पढ़ें- 'अफगानिस्तान के जिस बगराम एयर बेस पर कभी था अमेरिका, आज वहां चीन का कब्जा', डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा