Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अफगानिस्तान के जिस बगराम एयर बेस पर कभी था अमेरिका, आज वहां चीन का कब्जा', डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

    Updated: Fri, 02 May 2025 04:27 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि चीन ने अफगानिस्तान में बगराम एयर बेस पर कब्जा कर लिया है। अमेरिका ने जुलाई 2021 में इस एयरबेस को खाली कर दिया था। उन्होंने कहा कि हम बगराम अपने पास रखने वाले थे जो चीन के परमाणु हथियार बनाने के स्थान से एक घंटे की दूरी पर है। ट्रंप ने कहा कि हमने 13 सैनिकों को खो दिया।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम एयर बेस को लेकर किया दावा (फाइल फोटो)

     पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि चीन ने अफगानिस्तान में बगराम एयर बेस पर कब्जा कर लिया है। अमेरिका ने जुलाई 2021 में इस एयरबेस को खाली कर दिया था। उन्होंने कहा कि हम बगराम अपने पास रखने वाले थे, जो चीन के परमाणु हथियार बनाने के स्थान से एक घंटे की दूरी पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा था कि आप बगराम को नहीं छोड़ सकते। ट्रंप व्हाइट हाउस में 2025 के राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए बाइडन प्रशासन पर आरोप लगाया।

    'हमने 13 सैनिकों को खो दिया'

    ट्रंप ने कहा कि हमने 13 सैनिकों को खो दिया और 42 बुरी तरह से घायल हो गए। कोई भी उनके बारे में बात नहीं करता, पैर, हाथ, चेहरा। बुरी तरह से घायल, ऐसा कभी नहीं हुआ होता। ऐसा होना संभव नहीं था। वह 26 अगस्त 2021 को काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एबी गेट बम विस्फोट का जिक्र कर रहे थे, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और 160 नागरिक मारे गए थे।

    'एयरफील्ड में 11,800 फीट का रनवे'

    बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान के परवान प्रांत में स्थित है, जो चारिकर शहर से लगभग 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और काबुल से 47 किलोमीटर उत्तर में है। इस एयरफील्ड में 11,800 फीट का रनवे है, जो बमवर्षक और बड़े मालवाहक विमानों के संचालन को आसान बनाता है।