खाड़ी देशों में बैन के बीच दुबई और सऊदी में दिखा 'Barbie' का क्रेज, पिंक ड्रेस में मूवी देखने पहुंची महिलाएं
Barbie Movie in Middle East Countries बार्बी फिल्म को सऊदी अरब और दुबई में रिलीज की गई है। गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर दोनों मुल्कों के लोगों में काफी उत्सुकता है और बड़ी तादाद में बार्बी फैंस इस फिल्म को देखने के लिए मूवी थिएटर्स जा रहे हैं। दुबई के एक मूवी थिएटर में बार्बी लुक के तर्ज पर एक फोन बूथ भी बनाया गया।

दुबई, एएफपी। हॉलीवुड फिल्म बार्बी (Barbie) ने दुनियाभर में धूम मचाया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है। हालांकि, कुवैत सहित कई खाड़ी देशों ने इस फिल्म को अपने देश के मूवी थिएटर्स में दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिन देशों ने इस फिल्म के प्रसारण पर बैन लगाया उनका कहना है कि उन्होंने सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक परंपराओं की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया।
सऊदी अरब और दुबई में दिखाया जा रहा बार्बी फिल्म
हालांकि, इस फिल्म को सऊदी अरब और दुबई में रिलीज की गई है। गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर दोनों मुल्कों के लोगों में काफी उत्सुकता है और बड़ी तादाद में बार्बी फैंस इस फिल्म को देखने के लिए मूवी थिएटर्स जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस मूवी में 'एलजीबीटी प्लस' जैसे मुद्दों को स्पष्ट रूप से चर्चा तो नहीं की गई है, लेकिन इस फिल्म में समलैंगिकता और खुले विचार को बढ़ावा जरूर दिया गया है।
वहीं, इस फिल्म की एक्टर हरी नेफ (Hari Nef) एक ट्रांस महिला हैं। ज्यादातार मुस्लिम देश लजीबीटीक्यू कंटेंट वाली फिल्मों पर बैन लगा देते हैं। हालांकि, इन दो देशों ने इस फिल्म को प्रसारित करने का फैसला किया है, इस फैसले से वहां रहने वाले लोग भी काफी हैरान हैं।
दुबई में बार्बी फिल्म को लेकर दिखी दीवानगी
दुबई के एक मूवी थिएटर में बार्बी देखने पहुंची 18 वर्षीय वादिमा अल-अमीरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया,"हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी फिल्म खाड़ी देशों में दिखाई जाएगी।"
दुबई के एक मूवी थिएटर में बार्बी लुक के तर्ज पर एक फोन बूथ भी बनाया गया। इस फिल्म को देखने के लिए 30 वर्षीय मौनिरा गुलाबी रंग की पोशाक पहनकर मूवी थिएटर पहुंची।
उन्होंने कहा, अगर फिल्म में उन सिद्धांतों या अवधारणाओं को शामिल किया गया है जो हमारे विश्वास के विपरीत हैं, तो इसे सऊदी अरब या अन्य खाड़ी देशों में नहीं दिखाया जाना चाहिए, लेकिन हम यह देखने आए हैं कि इस फिल्म में आखिर क्या है। गौरतलब है कि जिन लोगों ने इस मूवी के देखा है उनका कहना है कि इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है।
(दुबई की सड़कों पर बार्बी फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं।)
बात करें सऊदी अरब की राजधानी रियाद की तो वहां के एक रेस्तरां ने अपने फूड मेनू में बार्बी-प्रेरित मील्स और ड्रिंक्स को शामिल किया है।
बहरीन ने किया है मूवी का विरोध
बता दें कि बहरीन जैसे देशों ने मुखरता से इस मूवी की आलोचना की है। इस्लामी उपदेशक हसन अल-हुसैनी ने इस मूवी पर बैन लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मूवी में पुरुषों को एक 'राक्षस' के तर्ज पर दिखाया गया है। इसलिए वो इस फिल्म की आलोचना करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।