Move to Jagran APP

बंपर कमाई के बाद भी 'बार्बी' को लगा बड़ा झटका, अब इस देश ने फिल्म पर लगाया बैन

Barbie Banned बीते 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ यहां ये फिल्म लगातार अच्छा कारोबार करती जा रही है दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर बैन की मांग भी बढ़ती जा रही है। कुवैत में बार्बी को बैन कर दिया गया है जिससे यकीनन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार पर असर पड़ेगा।

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkPublished: Thu, 10 Aug 2023 07:43 PM (IST)Updated: Thu, 10 Aug 2023 08:37 PM (IST)
इस देश में बैन से बार्बी पर पड़ेगा असर (Photo Credit- Instagram)

 नई दिल्ली जेएनएन: हॉलीवुड फिल्म बार्बी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने दुनिया भर में एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां इस फिल्म का विरोध हो रहा है। बता दें, कुवैत में फिल्म को बैन कर दिया गया है।

loksabha election banner

बैन करने का कारण यह बताया गया है कि 'सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक परंपराओं' की रक्षा के लिए ऐसा हो रहा है। अधिकारियों ने एक ट्रांसजेंडर अभिनेता की विशेषता वाली हॉरर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी पुष्टि की है।

कुवैत में फिल्म को किया गया बैन

कुवैत की सिनेमा सेंसरशिप समिति के प्रमुख लाफी अल-सुबेई (Lafy Al-Subei'e) ने आधिकारिक तौर पर KUNA समाचार एजेंसी को बताया, "बार्बी" और "टॉक टू मी" दोनों " कुवैती समाज और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए अलग-अलग विचारों और मान्यताओं को बढ़ावा देती हैं"।

उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी विदेशी फिल्म पर निर्णय लेते समय, समिति आम तौर पर "सार्वजनिक नैतिकता के विपरीत चलने वाले दृश्यों को सेंसर करने" का आदेश देती है, लेकिन किसी फिल्म में विदेशी अवधारणाएं, संदेश या अस्वीकार्य व्यवहार होता है तो समिति रोक लगाने का निर्णय लेती है।'

फिल्म ने अब तक की एक बिलियन डॉलर से अधिक कमाई

गल्फ अरब स्टेट्स जैसे कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ऐसे देश हैं जहां उन फिल्मों को सेंसर करते हैं, जिनमें एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) संदर्भ होते हैं। हाल ही में उन्होंने जून में आई फिल्म स्पाइडर-मैन एनीमेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें कथित तौर पर एक दृश्य में ट्रांसजेंडर प्राइड फ्लैग शामिल था। हालांकि, फिल्म बार्बी, जिसने दुनिया भर में 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन में दिखाई जा रही है।

लेबनान में, मंत्री मोहम्मद मोर्तदा ने बुधवार को कहा कि- ''उन्होंने अधिकारियों से कथित तौर पर "समलैंगिकता को बढ़ावा देने" के लिए "बार्बी" पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था।'' हालांकि फिल्म में होमोसेक्सुअलिटी विषय का कोई संदर्भ नहीं है।

बार्बी की बात करें तो ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और धमाल मचा दिया था। इंडिया की बात करें तो यहां भी फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.