Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uzbekistan की राजधानी ताशकंद में हवाई अड्डे के पास हुआ जोरदार धमाका, विस्फोट के कारण लगी भीषण आग

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 08:30 AM (IST)

    Explosion in Uzbekistan उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से एक आग की घटना सामने आ रही है। यह आग हवाई अड्डे के पास एक गोदाम में जोरदार विस्फोट के कारण लगी। अब आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। उज़्बेकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय (एफवीवी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। किसी के घायल होने या मौत की अभी कोई खबर नहीं है।

    Hero Image
    उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में हुआ जोरदार धमाका (फोटो- रायटर्स)

    ताशकंद, रायटर्स। Explosion in Uzbekistan: उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में जोरदार विस्फोट होकर आग लग गई है। यह घटना ताशकंद के हवाई अड्डे के पास एक गोदाम में अचानक विस्फोट होने के बाद हुई। जोरदार विस्फोट के कारण लगी आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। उज़्बेकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय (एफवीवी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है। रिपोर्ट में बताया गया कि अचानक से आग की तेज लपटें देखी गई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अभी तक किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं दी गई है। मंत्रालय रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि विस्फोट की जांच के लिए घटनास्थल पर एक "विशेष प्रयोगशाला" स्थापित की गई है।

    मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर जानकारी देते हुए कहा कि एफवीवी कर्मचारियों के त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप आग पर काबू पाया गया और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण किया गया है। 

    हवाई अड्डे पर विमानों का सामान्य रूप से शुरू हुआ संचालन 

    सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों में आग की लपटें बढ़ती हुई देखी जा सकती है। रात में और धुएं का एक विशाल बादल आकाश देखा गया था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के आंकड़ों से पता चलता है कि ताशकंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों को सामान्य रूप से उड़ान भरते और उतरते देखा गया है।

    यह भी पढ़ें- Iraq Fire: इराक में शादी समारोह के दौरान लगी आग, 100 लोगों की हुई मौत; 150 से ज्यादा जख्मी

    यह भी पढ़ें- कैमरा सर्विलांस नेटवर्क पर काम कर रहा तालिबान, सुरक्षा स्थिति पर रखेगा नजर; चीनी कंपनी से किया संपर्क