Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamas-Israel Ceasefire: पहले चरण में रिहा होने से पहले मारे गए 8 बंधक, इजरायल ने किया दावा

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:57 PM (IST)

    इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के पहले चरण में रिहा होने वाले बंधकों में से आठ की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी इजरायल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने सोमवार को दी। उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पीड़ित परिवारों को उनके रिश्तेदारों की स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है।

    Hero Image
    पहले चरण में रिहा होने से पहले मारे गए 8 बंधक: इजरायल (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को इजरायल ने एक दावा किया। इजरायल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के पहले चरण में रिहा होने वाले बंधकों में से आठ की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने पीड़ितों के बिना नाम बताए संवाददाताओं से कहा कि परिवारों को उनके रिश्तेदारों की स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है।

    रिहा होने से पहले मारे गए 8 बंधक

    इजरायल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर के बयान के अनुसार समझौते के पहले चरण के तहत रिहा होने वाले 26 बंधकों में से केवल 18 ही जीवित हैं। बता दें कि कई महीनों की असफल वार्ता के बाद इस साल जनवरी में युद्धविराम समझौते पर बात बनी।

    दोनों के बीच युद्ध विराम 

    इस युद्ध विराम ने 19 जनवरी को प्रभावी रूप से काम करना शुरू कर दिया। इस युद्ध विराम के बाद हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले से शुरू हुए 15 महीने से अधिक के युद्ध पर विराम लग गया। युद्ध विराम के पहले चरण के तहत गाजा में आतंकवादियों द्वारा बनाए गए 33 बंधकों को इजरायल द्वारा बंधक बनाए गए 1,900 से अधिक फिलिस्तीनियों के बदले में रिहा किया जाना है।

    उल्लेखनीय है कि युद्धविराम की शुरुआत के बाद से सात इजरायली महिलाओं को रिहा किया गया है। वहीं, 290 फ़िलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया गया है।

    अक्टूबर 2023 में हमास ने किया था इजरायल पर हमला

    गौरतलब है कि अक्तूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हवाई हमले किए थे। इस दिन हुए हमले में 1200 लोग मारे गए थे। इसके अलावा ढाई सौ लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसी के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी।

    इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर लगातार हमले किए। इजरायली हमले में 46,000 हजारे से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण गाजा पट्टी की करीब 90 फिसदी आबादी को विस्थापन का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़े: 'अगर यह सच है तो राजनीतिक भूचाल आएगा', ओबामा की शादी पर पत्रकार ने किया बड़ा दावा

    यह भी पढ़ें: पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर लुकाशेंको सातवीं बार बने बेलारूस के राष्ट्रपति, ​चुनाव की निष्पक्षता पर उठे सवाल