'अगर यह सच है तो राजनीतिक भूचाल आएगा', ओबामा की शादी पर पत्रकार ने किया बड़ा दावा
दावा है कि बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई हैं। इसकी वजह हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन हैं। सोशल मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि ओबामा अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं। मगर पिछले साल अभिनेत्री ने इन अफवाहों का खंडन किया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल से तलाक लेने वाले हैं। अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के साथ ओबामा की कथित प्रेम कहानी की भी चर्चा है। दावा किया जा रहा है कि जेनिफर एनिस्टन और बराक ओबामा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
टीवी प्रजेंटेटर मेगन केली का कहना है कि मिशेल और बराक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सोशल मीडिया पर बराक ओबामा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें वह वाशिंगटन डीसी के रेस्तरां ओस्टेरिया मोजा में अकेले खाना खाने पहुंचे हैं।
बराक ओबामा और मिशेल की पहली मुलाकात 1989 में सिडली ऑस्टिन एलएलपी नामक लॉ फर्म में हुई थी। दोनों ने तीन साल बाद 1992 में शादी की। दोनों 26 वर्षीय मालिया और 23 वर्षीय साशा के माता-पिता हैं।
ओबामा और मिशेल के बीच राजनीतिक विवाह?
खेल पत्रकार जेसन व्हिटलॉक का कहना है कि उन्होंने हमेशा बराक ओबामा और मिशेल की शादी को एक राजनीतिक विवाह माना है। बराक ओबामा को राष्ट्रपति बनने के लिए एक अश्वेत पत्नी चाहिए थी। इसी वजह से उन्होंने मिशेल से शादी की।
बराक ओबामा ने इस बार राष्ट्रपति चुनाव में भी जो बाइडन की जगह मिशेल को आगे करने की कोशिश की। मगर जो बाइडन ने ऐसा नहीं होने दिया। अपने पॉडकास्ट में व्हिटलॉक ने दावा किया कि अब यही वजह है कि दोनों का एक-दूसरे के साथ विवाहित रहने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ओबामा हमेशा जेनिफर एनिस्टन जैसी महिला से शादी करना चाहते थे।
ओबामा के साथ नहीं दिखीं मिशेल
पिछले कुछ दिनों में मिशेल को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं देखा गया। इसके बाद से ही दुनियाभर में अफवाहों का दौर शुरू हुआ। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में बराक ओबमा को अकेले देखा गया।
टीवी प्रजेंटेटर मेगन केली ने बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के तलाक की अफवाहों पर कहा कि अगर यह सच है तो यह एक राजनीतिक भूकंप है। डेमोक्रेटिक हलकों में भूचाल आना तय है।
10 दिन पहले जन्मदिन की बधाई दी थी
17 जनवरी को बराक ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल को 61वें जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने अपने साथ मिशेल की एक तस्वीर भी साझा की थी। मिशेल ने पोस्ट का जवाब भी दिया था। उन्होंने लिखा था- लव यू, हनी।
वायरल पोस्ट से बढ़ी चर्चा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा कि यह पोस्ट जेनिफर एनिस्टन के किसी दोस्त की है। मगर अभी तक किसी ने इस पोस्ट का खंडन नहीं किया। यह पोस्ट डीएम (डायरेक्ट मैसेज) का स्क्रीनशॉट है। इसमें कुछ दोस्त अभिनेत्री और ओबामा के बीच प्रेम प्रसंग का संकेत दे रहे हैं।
पोस्ट में लिखा कि वह जेनिफर के साथ हैं। हालांकि 2024 में जेनिफर एनिस्टन ने ओबामा के साथ अपने कथित प्रेम संबंध से इंकार किया था। उन्होंने कहा था कि यह सच नहीं है। उन्होंने दावा किया कि मैं बराक ओबामा से सिर्फ एक बार मिली हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।