Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचार, चरमपंथियों ने अहमदी समुदाय की 40 कब्रों को पहुंचाया नुकसान

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 06:25 PM (IST)

    पाकिस्तान से एक बार फिर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। पाक के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के लोगों से जुड़ी 40 कब्रों को चरमपंथियों ने नुकसान पहुंचाया है। वहीं खबर है कि इस समुदाय से जुड़े लोगों के घरों को भी निशाना बनाया गया। पुलिस ने कहा कि वह अहमदी समुदाय के कब्रिस्तानों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

    Hero Image
    पाकिस्तान में चरमपंथियों ने अहमदी समुदाय की 40 कब्रों को पहुंचाया नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले जारी हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदिया समुदाय से जुड़ी 40 कब्रों को चरमपंथियों ने नुकसान पहुंचाया है। जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान ने कहा कि अहमदियों को निशाना बनाने के लिए आपत्तिजनक शेखूपुरा में उनके घरों के बाहर आपत्तिजनकर बातें भी लिखी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्यों का हाथ माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि वह अहमदी समुदाय के कब्रिस्तानों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

    अहमदी कब्रिस्तानों में तोड़फोड़

    हालांकि, जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर लापरवाही बरत रही है। पिछले साल पाकिस्तान में विशेषकर पंजाब प्रांत में चरमपंथियों द्वारा दर्जनों अहमदी कब्रिस्तानों में तोड़फोड़ की गई थी, लेकिन पुलिस ने अपराध में शामिल एक भी संदिग्ध के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

    हमेशा निशाने पर ये समुदाय

    गौरतलब है कि पाकिस्तान में रहने वाले अहमदी समुदाय के लोग भी खुद को मुसलमान मानते हैं। हालांकि, पाकिस्तान सुन्नी मुस्लिम बाहुल देश है। ऐसे में अहमदिया वहां अल्पसंख्यक हैं। अहमदिया मुसलमानों की ज्यादा संख्या पंजाब के क्षेत्र में है। पाकिस्तान में कट्टरपंथी विचारधारा के लोग अहमदिया समुदाय के खिलाफ रहते हैं।

    पहले भी हुए हैं हमले

    पाकिस्तान में हमेशा अहमदिया समुदाय पर हमलों की खबरें आती रहती हैं। कई बार उनके घरों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कट्टर विचारधारा के लोगों की ओर से की जाती है। पिछले कुछ समय में कई बार उनके कब्रों को नुकसान पहुंचाया गया है। सबसे खास है कि पुलिस हमेशा कार्रवाई की मांग करती है, लेकिन अभी तक कुछ खास कार्रवाई नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर लुकाशेंको सातवीं बार बने बेलारूस के राष्ट्रपति, ​चुनाव की निष्पक्षता पर उठे सवाल

    यह भी पढ़ें: भारत-चीन के रिश्तों में कम हो रही दरार, चीनी विदेश मंत्री से मिले विक्रम मिसरी; क्या हुई दोनों में बात?

    comedy show banner
    comedy show banner