इराक में 2016 के बम विस्फोट के 3 दोषियों को दी गई फांसी की सजा, हमले में हुई थी 300 से अधिक लोगों की मौत
इराक में साल 2016 में हुए बम विस्फोट के तीन दोषियों को फांसी की सजा दे दी गई। बगदाद के शॉपिंग जिले में हुए इस भीषण आग लगने वाले कार बम विस्फोट में कम से कम 323 लोग मारे गए थे। वहीं साल 2022 में इराक ने 11 से अधिक लोगों को फांसी दी थी जबकि 41 से अधिक लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी।
बगदाद, एएफपी। इराक में साल 2016 में हुए बम विस्फोट के तीन दोषियों को फांसी की सजा दे दी गई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है। बगदाद के शॉपिंग जिले (Baghdad Shopping District) में हुए विस्फोट में उस समय 320 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस समूह (ISIS Group) ने ली थी।
विस्फोट में मारे गए थे 323 लोग
मालूम हो कि बगदाद के शॉपिंग जिले में हुए इस भीषण आग लगने वाले कार बम विस्फोट में कम से कम 323 लोग मारे गए थे। मालूम हो कि यह विस्फोट इराक में अब तक के हुए सबसे घातक हमलों में से एक था। यह विस्फोट उस समय हुआ, जब मुस्लिम पवित्र महीने रमजान के अंत में ईद-उल-फितर त्योहार से पहले हुई थी। यह विस्फोट इतनी भीषण थी की मरने वाले लोगों का पहचान करना मुश्किल हो गया था। इस दौरान आंतरिक मंत्री मोहम्मद गब्बन ने इस्तीफा दे दिया था।
पीएम शिया अल-सुदानी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी (Mohammed al-Sudani) ने पीड़ितों के परिवारों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस आतंकी बमबारी हमले में शामिल तीन प्रमुख आरोपियों को फांसी की सजा दी गई है।
11 लोगों को 2022 में दी गई थी फांसी
इस विस्फोट के बाद इराक की सरकार ने हमले के मुख्य आरोपी को देश के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था। एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में इराक ने 11 से अधिक लोगों को फांसी दी थी। हालांकि, इस मामले में 41 से अधिक लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।