Road Accident: इराक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस; 9 ईरानी तीर्थयात्रियों की मौत, दर्जनों घायल
इराक के दक्षिणी शहर नासिरिया (Nassiriya) में बस और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह हादसा दक्षिणी इराकी शहर नासिरिया में हुई है। बस में सवार सभी यात्री तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। बस पवित्र शिया मुस्लिम शहर कर्बला (Karbala) जा रही थी ।
बगदाद, एएनआई। इराक के दक्षिणी शहर नासिरिया (Nassiriya) में बस और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसे में नौ ईरानी तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने रायटर के हवाले से यह जानकारी दी है।
तीर्थयात्रा पर जा रहे थे यात्री
समाचार एजेंसी रायटर ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया कि यह हादसा दक्षिणी इराकी शहर नासिरिया में हुई है। बस में सवार सभी यात्री तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।
At least nine Iranian pilgrims died and dozens were injured when a bus carrying them collided with a truck in the southern Iraqi city of Nassiriya, reports Reuters citing medical sources
— ANI (@ANI) August 28, 2023
कर्बला जा रही थी बस
बस पवित्र शिया मुस्लिम शहर कर्बला (Karbala) जा रही थी। रायटर ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हादसे में बच्चों सहित 31 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।