Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shigeru Ishiba: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा देंगे इस्तीफा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) में फूट से बचने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार यह फैसला जुलाई में हुए चुनावों में एलडीपी-नीत गठबंधन द्वारा ऊपरी सदन में बहुमत खोने के बाद लिया गया। इशिबा का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Hero Image
    जापान के पीएम Shigeru Ishiba छोड़ेंगे अपना पद। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा आने वाले दिनों में अपना पद छोड़ देंगे। सत्तारूढ़ पार्टी में विभाजन से बचने के जापानी पीएम ने ये फैसला किया है। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नई राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया कि उन्होंने जापान के पीएम कार्यालय से इस संबंध में जानकारी करने की कोशिश की। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। बताया जा रहा है कि इशिबा शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

    बता दें कि पीएम के इस्तीफा वाली खबर के बीच जापान की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। जापान में इसी साल जुलाई में उच्च सदन के लिए हुए चुनाव हुआ था। इसमें हार के बाद इशिबा को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा है।

    पिछले साल बने थे जापान के पीएम

    बता दें कि जापान के पीएम इशिबा ने पिछले साल ही पीएम पद की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्होंने महंगाई से निपटने, पार्टी में सुधार समेत कई बड़े वादे किए थे। हालांकि, इसके बाद जब वह सत्ता में आए उसके बाद उन्हें कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वहीं, उनकी पार्टी एनडीपी पर राजनीतिक धन उगाही घोटालों के आरोप ने उनकी मुश्किलों को बढ़ाया है।

    जापान के प्रभावशाली नेता हैं इशिबा

    गौरतलब है कि जापान के पीएम शिगेरु इशिबा की गिनती प्रभावशाली नेताओं में से एक है। 68 वर्षीय इशिबा एक बड़े राजनीतिक पकिवार से ताल्लुक रखते हैं। साल 1986 से वह प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं। वह वर्ष 2007 से 2008 तक रक्षा मंत्री भी रहे हैं। वहीं, 2008 से 2009 तक कृषि और मत्स्य पालन मंत्री रहे हैं। साल 2024 में वह पीएम पद तक पहुंचे। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 'जैसे युद्ध का मैदान हो', हुंडई-एलजी प्लांट पर इमीग्रेशन अधिकारियों का छापा; दक्षिण कोरिया के कई नागरिक गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: भारत पर उंगली उठाने वाले ट्रंप के चेले का झूठ पकड़ा गया, एलन मस्क के X ने कैसे खोली पोल?

    comedy show banner
    comedy show banner