Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर उंगली उठाने वाले ट्रंप के चेले का झूठ पकड़ा गया, एलन मस्क के X ने कैसे खोली पोल?

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:24 AM (IST)

    Peter Navarro Fact Check डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नेवारो द्वारा भारत के खिलाफ जहर उगलने पर एलन मस्क के X ने फैक्ट चेकिंग करके सच्चाई सामने ला दी है। नेवारो ने आरोप लगाया था कि भारत रूस से तेल खरीदकर युद्ध को बढ़ावा दे रहा है और अमेरिकी नौकरियों को खतरे में डाल रहा है। X ने इस दावे को गलत बताते हुए पीटर को झूठा करार दिया है।

    Hero Image
    ट्रंप के सलाहकार पीटर नेवारो के झूठ का पर्दाफाश। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार पीटर नेवारो पिछले कुछ दिनों से भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे। मगर, अब एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने फैक्ट चेकिंग के जरिए दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। रूसी तेल का हवाला देकर भारत पर टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के दोहरे रवैया का पर्दाफाश हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    X की फैक्ट चेकिंग के बाद सच दुनिया के सामने आ गया है, जिससे पीटर नेवारो बुरी तरह से भड़क गए हैं। फैक्ट चेक करने के लिए उन्होंने एलन मस्क को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।

    X के मालिक एलन मस्क और ट्रंप के सलाहकार पीटर नेवारो। फाइल फोटो

    पीटर की झूठ फैलाने की कोशिश

    पीटर नेवारो ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "फैक्ट यह है कि भारत पर टैरिफ लगाने से अमेरिकी नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। रूस से तेल खरीदकर भारत रूसी युद्ध मशीनों को पोषित कर रहा है। इससे यूक्रेन और रूसी लोग मर रहे हैं। अमेरिकी लोगों को महंगे सामान खरीदने पड़ रहे हैं। भारत इस सच को नहीं झेल सकता है।"

    X ने खोल दी पोल

    पीटर नेवारो की इस पोस्ट पर X ने फैक्ट चेकिंग की और पीटर पर गलत सूचना का आरोप लगाते हुए कम्युनिटी नोट लगा दिया। X ने अपनी फैक्ट चेकिंग में कहा-

    भारत, रूस से लाभ की बजाए ऊर्जा सुरक्षा के लिए तेल खरीद रहा है और यह अमेरिकी सैंक्शन का उल्लंघन नहीं है। अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है, लेकिन अमेरिका खुद रूस से आज भी चीजें आयात कर रहा है। सेवाओं के मामले में रूस के साथ अमेरिका का व्यापार मुनाफे में चल रहा है। यह सब पाखंड है।

    X ने अपनी फैक्ट चेकिंग में यहां तक कहा कि अमेरिका भारत पर रूस से तेल न खरीदने का दबाव बना रहा है। मगर, अमेरिका खुद रूस से अरबों डॉलर के यूरेनियम जैसी चीजें खरीद रहा है। यह अमेरिका का दोहरा रवैया है।

    एलन मस्क पर भड़के नेवारो

    X की फैक्ट चेकिंग के बाद जब पीटर नेवारो का झूठ उजागर हो गया, तो उन्होंने X के मालिक एलन मस्क को ही खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। पीटर नेवारो ने मस्क पर निशाना साधते हुए लिखा, "वाह, एलम मस्क प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। यह क्रैप नोट इसी का उदाहरण है।"

    यह भी पढ़ें- अगले महीने दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी में हैं ट्रंप, क्या चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से करेंगे मुलाकात?

    comedy show banner
    comedy show banner