Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी में हैं ट्रंप, क्या चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से करेंगे मुलाकात?

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:02 AM (IST)

    Donald Trump South Korea Visit अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर में दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जा सकते हैं जहां वे एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) समिट में भाग लेंगे। इस दौरान ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है। वहीं ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से भी मिल सकते हैं।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर में दक्षिण कोरिया के दौरे पर जा सकते हैं। इस दौरान ट्रंप एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) समिट में शिरकत करेंगे। इस समिट में ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप अपने टॉप सलाहकारों के साथ दक्षिण कोरिया का रुख करेंगे। वो APEC समिट में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

    कब होगा APEC समिट?

    APEC समिट का आयोजन दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में शहर में होगा। इस सम्मेलन की निश्चित तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत में यह समिट हो सकती है। इस दौरान ट्रंप और चिनफिंग भी आमने-सामने होंगे।

    चिनफिंग ने दिया था निमंत्रण

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और चिनफिंग के बीच गंभीर विषयों पर चर्चा हो सकती है। पिछले महीने भी ट्रंप ने चिनफिंग से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान चिनफिंग ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का निमंत्रण दिया था।

    तानाशाह किम से कर सकते हैं मुलाकात

    हालांकि, ट्रंप ने इसे लेकर कोई तारीख फाइनल नहीं की है। अभी यह भी साफ नहीं है कि दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान ट्रंप किसी और देश की यात्रा करेंगे या नहीं। दक्षिण कोरिया के दौरे पर ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से एक बार फिर मिल सकते हैं। मगर, किम APEC समिट में जाएंगे, यह अभी तय नहीं है।

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने पिछले हफ्ते APEC समिट में शिरकत करने के लिए ट्रंप को न्यौता भेजा था। इस दौरान ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जताई थी। ऐसे में अगर चिनफिंग और किम के साथ ट्रंप की मुलाकात फाइनल हो जाती है, तो अगले महीने पूरी दुनिया की निगाहें इस समिट पर होंगी।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में भीड़ हिंसा बन गई है एक गंभीर समस्या, बीएनपी पार्टी ने जताई चिंता; कहा- इस पर अंकुश लगाना जरूरी

    comedy show banner
    comedy show banner