Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US-China Tariff War: ट्रंप के दांव पर चीन का एक्शन, अमेरिकी आयात पर लगाएगा 15 फीसदी टैरिफ; शुरू हुआ ट्रेड वॉर

    अमेरिका ने मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिए हैं। इसके साथ ही चीन पर भी अमेरिका ने 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के इस एक्शन के बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयात होने वाली वस्तुओं पर 10 से 15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला किया है।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:48 AM (IST)
    Hero Image
    चीन ने अमेरिकी आयात पर 15% टैरिफ लगाने की घोषणा की। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    रॉयटर्स, बीजिंग। US-China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर की शुरूआत हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ये टैरिफ आज से लागू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ चीन को भी अमेरिका ने तगड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने सभी चीनी इंपोर्ट पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का एलान किया है।

    अमेरिका के एक्शन पर चीन का रिएक्शन

    अमेरिका के इस एलान के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई की है। चीन ने कई अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात पर 10 से 15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाया है। इस प्रकरण में बीजिंग ने कहा कि वह अमेरिका से सोयाबीन, पोर्क और अन्य वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।

    इन चीजों पर लगेगा 15 फीसदी टैरिफ

    इसके साथ ही चीन ने एलान करते हुए कहा कि अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्का और कपास के आयात पर 15 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। चीनी वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार अतिरिक्त शुल्क 10 मार्च से लागू होंगे। दोनों देशों के बीच शुरू हुए इस टैरिफ वॉर के बाद संभावित व्यापार युद्ध की शुरुआत हो गई है।

    बता दें कि अमेरिका ने मंगलवार से चीनी वस्तुओं पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद चीन की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई है।

    चीन ने अमेरिका पर लगाए आरोप

    बता दें कि चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि अमेरिका के एकतरफा टैरिफ उपाय विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन करते हैं और चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग के आधार को कमजोर करते हैं।

    वहीं, मंत्रालय द्वारा जारी इस बयान में साफ कहा गया है कि चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को दिया झटका, आज से लगेंगे तगड़े टैक्स, US शेयर मार्केट में हाहाकार

    यह भी पढ़ें: चीन में इवेंट के दौरान रोबोट को आया गुस्सा, लोगों पर बरसाने लगा लात-घूंसे; वीडियो देख सहमे लोग