Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को दिया झटका, आज से लगेंगे तगड़े टैक्स, US शेयर मार्केट में हाहाकार

    अमेरिका आज से मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति ने सोमवार को इस संदर्भ में एलान किया था। इसके बाद कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का टैक्स देना होगा। ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। उत्तरी अमेरिका में ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:41 AM (IST)
    Hero Image
    कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका आज से लगाएगा टैरिफ। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। हाल के दिनों में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इस कड़ी में आज यानी मंगलवार से इसकी शुरूआत हो रही है। अमेरिका आज से कनाडा और मेक्सिको पर तगड़ा टैरिफ लगाने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों देशों से अमेरिका आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि 4 मार्च से कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लागू हो जाएंगे।

    शेयर बाजार में खलबली

    ट्रंप के टैरिफ वाले एलान के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ट्रंप के इस एलान के बाद अमेरिका के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

    वहीं, माना जा रहा है कि यूएस प्रेसिडेंट के इस फैसले से उत्तरी अमेरिका में ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। इसके साथ ही ट्रंप के इस फैसले के बाद मैक्सिको की करंसी पेसो और कनाडा की करंसी कनाडाई डॉलर में भी गिरावट देखने को मिली।

    व्हाइट हाउस का बयान भी आया सामने

    यूएस प्रेसिडेंट के टैरिफ वाले एलान के बाद व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है। इस बयान में कहा गया कि अमेरिका को टैरिफ लगाना ही होगा। अब लोगों को कार प्लांट और दूसरी चीजें अमेरिका में ही बनाना चाहिए। जिससे उन्हें किसी प्रकार के टैरिफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    चीन पर ट्रंप का एक्शन

    इतना ही नहीं गत दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने फेंटेनाइल (ड्रग) के बारे में बात की। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि फेंटेनाइल की तस्करी पर रोक नहीं लगाई गई। इसलिए अब समझौते की कोई गुंजाइश बची नहीं है। ट्रंप ने चीन का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका चीन से फेंटेनाइल के शिपमेंट को रोकने में विफल रहा है। अब बीजिंग को दंडित करने के लिए सभी चीनी इंपोर्ट पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UN मानवाधिकार चीफ के बयान पर भारत ने जताई आपत्ति, कहा- निराधार और बेबुनियाद टिप्पणी

    यह भी पढ़ें: पहले जेलेंस्की से विवाद... फिर होना पड़ा अंडरग्राउंड, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का अपने ही देश में हुआ जमकर विरोध