Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीन के आगे नहीं झुके भारत और अमेरिका, बीजिंग में कर ली क्वाड देशों की मीटिंग

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 09:55 PM (IST)

    क्वाड देशों (अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान) के राजदूतों ने बीजिंग में अमेरिकी दूतावास में एक दुर्लभ सार्वजनिक बैठक की। अमेरिकी राजदूत डेविड पड्र्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीजिंग में हुई क्वाड देशों की बैठक

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान, इन क्वाड देशों के राजदूतों ने 'एक गैर क्वाड देश' चीन में एक दुर्लभ सार्वजनिक बैठक आयोजित की।

    बीजिंग में अमेरिकी दूतावास में हुई बैठक के बाद अमेरिकी राजदूत डेविड पड्र्यू ने कहा कि चार सदस्य देशों अमेरिका, आस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच संबंध स्थिर और मजबूत बने हुए हैं।

    बीजिंग में क्वाड देशों की मीटिंग

    बीजिंग में मंगलवार, 30 दिसंबर को बैठक में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत शामिल हुए। लेकिन भारतीय दूतावास ने अभी तक इस बैठक पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    अमेरिकी दूतावास की तरफ से आयोजित बैठक में अमेरिकी राजदूत डेविड पड्र्यू ने एक फोटो के साथ जारी एक पोस्ट में कहा, ''क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग (क्वाड) एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने में एक सकारात्मक शक्ति है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड पड्र्यू ने आगे कहा कि ''बीजिंग में क्वाड देशों के राजदूतों से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने इस मीटिंग में शामिल हुए चारों राजदूतों की एक फोटो साझा की, जिसमें भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत भी नजर आए।

    चीन वर्षों से कर रहा क्वाड देशों की आलोचना

    चीन ने वर्षों से क्वाड देशों की कड़ी आलोचना की है, लेकिन इसके बावजूद इस बैठक पर चीन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    बीजिंग में क्वाड देशों के राजदूतों की इस मीटिंग का होना बड़ी बात है, वो भी तब जब चीन हमेशा ही इस संगठन का विरोध करता आया है। ये दिखाता है कि चीन के सामने भारत और अमेरिका मजबूती के साथ खड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी बीमा कंपनियां, LIC का नंबर कौन-सा? पहले पायदान पर इस बूढ़े अरबपति की फर्म

    यह भी पढ़ें- 'कोई तीसरा दखल नहीं दे सकता', भारत ने खारिज किया चीन का दावा; PAK के साथ सीजफायर के दावे पर सुनाया