Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भयानक, ऐसा लगा धमाका हुआ', चीन की फ्लाइट में बैठे यात्रियों की आई हलक में जान; कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:29 PM (IST)

    चीन के किंगदाओ से शंघाई जा रहे शांदोंग एयरलाइंस के विमान को शुक्रवार को नानजिंग में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी क्योंकि उड़ान के दौरान इंजन में खराबी आ गई थी। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तेज धमाके बहुत तेज कंपन और जलने की गंध की शिकायत की।

    Hero Image
    चीन की डोमेस्टिक फ्लाइट में आई खराबी, हवा में खाने लगा हिचकोले (फाइल फोटो)

     बीजिंग, पीटीआई। चीन के एक घरेलू विमान में खराबी आने के बाद उसे शुक्रवार (27 जून, 2025) को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। यात्रियों ने विमान में तेज आवाज और दुर्गंध आने की शिकायत की थी।

    एयरलाइन ने इंटरनेट मीडिया पर कहा कि किंगदाओ से शंघाई जाने वाले शेडोंग एयरलाइंस के एक विमान में खराबी आ गई थी। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चालक दल ने विमान को नानजिंग के एक हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के लिए भेजा गया दूसरा विमान

    एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट एससी4667 को नानजिंग में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्रियों को रहने के लिए उचित स्थान दिया गया और बाद की उड़ानों को संचालित करने के लिए अन्य विमान भेजा गया।

    10 डिग्री तक हिल गया विमान

    हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने शनिवार को बताया कि विमान में सवार होने का दावा करने वाले एक यूजर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान के बाएं इंजन में कुछ फंस गया था। यूजर ने पोस्ट में लिखा, ''भयानक।'' ''कुछ जोरदार धमाके हुए, फिर विमान लगभग 10 डिग्री तक हिलने लगा और जलने की गंध 10 मिनट तक बनी रही।'' इसके बाद कैप्टन ने नानजिंग में आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की।

    ये भी पढ़ें: केरल में क्यों फंसा है ब्रिटिश नेवी का F-35 फाइटर जेट? UK हाई कमीशन ने दिया जवाब