केरल में क्यों फंसा है ब्रिटिश नेवी का F-35 फाइटर जेट? UK हाई कमीशन ने दिया जवाब
ब्रिटेन का एक F-35 फाइटर जेट 14 जून को आपातकालीन लैंडिंग के बाद पिछले 10 दिनों से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसा हुआ है। ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि विमान में इंजीनियरिंग संबंधी समस्या आ गई है, जिसके कारण यह उड़ान नहीं भर पा रहा है। यूके से एक इंजीनियरिंग टीम भारत आकर इसकी मरम्मत करेगी। भारतीय अधिकारियों के साथ समन्वय जारी है, लेकिन अभी तक इसकी उड़ान भरने की कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की रॉयल नेवी का F-35 फाइटर जेट बीते 10 दिनों से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है। 14 जून को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। पिछले 10 दिनों से भारत में फंसे पांचवी पीढ़ी की स्टील्थ जेट को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर विमान ने अब तक उड़ान क्यों नहीं भरा?
इसका जवाब बेंगलुरु स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने दिया है। आयोग ने जानकारी दी है कि जब इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान में इंजीनियरिंग संबंधी समस्या आ गई, जिसकी वजह से फाइटर जेट ने अब तक उड़ान नहीं भरा है।
ब्रिटेन से इंजीनियरिंग टीम आएगी भारत
आयोग ने कहा, "एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स के इंजीनियरों ने विमान का मूल्यांकन किया और यह निर्णय लिया गया कि ब्रिटेन स्थित इंजीनियरिंग टीम की सहायता की आवश्यकता है। यूके से इंजीनियरिंग टीम भारत आएगी फिर विमान की मरम्मत की जाएगी।
उच्चायोग ने यह भी कहा कि ब्रिटिश सरकार इस पूरे समय में अपने भारतीय समकक्षों के साथ-साथ वायुसेना, नौसेना और हवाईअड्डा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। वहीं, अभी तक इस बात की कोई समयसीमा तय नहीं है कि फाइटर जेट कब उड़ान भरेगा।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।