Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में क्यों फंसा है ब्रिटिश नेवी का F-35 फाइटर जेट? UK हाई कमीशन ने दिया जवाब

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 09:54 PM (IST)

    ब्रिटेन का एक F-35 फाइटर जेट 14 जून को आपातकालीन लैंडिंग के बाद पिछले 10 दिनों से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसा हुआ ...और पढ़ें

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  ब्रिटेन की रॉयल नेवी का F-35 फाइटर जेट बीते 10 दिनों से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है। 14 जून को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। पिछले 10 दिनों से भारत में फंसे पांचवी पीढ़ी की स्टील्थ जेट को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर विमान ने अब तक उड़ान क्यों नहीं भरा?

    इसका जवाब  बेंगलुरु स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने दिया है। आयोग ने जानकारी दी है कि जब इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान में इंजीनियरिंग संबंधी समस्या आ गई, जिसकी वजह से फाइटर जेट ने अब तक उड़ान नहीं भरा है।

    ब्रिटेन से इंजीनियरिंग टीम आएगी भारत

    आयोग ने कहा, "एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स के इंजीनियरों ने विमान का मूल्यांकन किया और यह निर्णय लिया गया कि ब्रिटेन स्थित इंजीनियरिंग टीम की सहायता की आवश्यकता है।  यूके से इंजीनियरिंग टीम भारत आएगी फिर विमान की मरम्मत की जाएगी।

    उच्चायोग ने यह भी कहा कि ब्रिटिश सरकार इस पूरे समय में अपने भारतीय समकक्षों के साथ-साथ वायुसेना, नौसेना और हवाईअड्डा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। वहीं, अभी तक इस बात की कोई समयसीमा तय नहीं है कि फाइटर जेट कब उड़ान भरेगा।

    यह भी पढ़ें: 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें