Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus in China: तीन साल के कोविड प्रतिबंधों के बाद शुरू हुई हांगकांग और चीन के बीच हाई-स्पीड रेल सेवा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 01:50 PM (IST)

    Coronavirus in China चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। देश भर में संक्रमण की भारी लहर के बावजूद इसने तीन साल बाद हांगकांग और अपने देश के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाओं को फिर से शुरू किया है।

    Hero Image
    Coronavirus in China: तीन साल के कोविड प्रतिबंधों के बाद शुरू हुई हांगकांग और चीन के बीच हाई-स्पीड रेल सेवा

    हांगकांग/बीजिंग (रॉयटर्स)। Coronavirus in China: चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। देश भर में संक्रमण की भारी लहर के बावजूद तीन साल बाद हांगकांग और चीन के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाओं को फिर से शुरू किया है। बता दें कि एक दिन पहले अधिकारियों ने बताया था कि कोरोना से करीब 60 हजार लोगों की मौत हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर लौटने को लेकर लोगों के बीच खुशी

    संक्रमण के बावजूद, कुछ यात्रियों ने आने वाले चंद्र नव वर्ष के लिए समय पर अपने घर लौटने को लेकर उत्साह और राहत व्यक्त की है। बता दें कि पिछले तीन सालों से कोरोना महामारी के चलते हांगकांग और चीन के बीच रेल सेवा को बंद कर दिया गया था।

    यात्री किसी भी स्थिति में अपने घर वापस लौटने में सक्षम नहीं थे। ट्रेनों में सवार होने से पहले हांगकांग के वेस्ट कॉव्लून स्टेशन पर सीमा जांच से गुजर रहे दर्जनों लोगों में से एक 33 वर्षीय यात्री मंगल ली ने कहा कि हाई-स्पीड रेल की शुरुआत का फैसला सुविधाजनक है और इससे अब जल्द ही घर पहुंच सकते हैं।

    Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 40 लोगों की मौत

    कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता

    बता दें कि 21 जनवरी से शुरू होने वाले छुट्टियों के जश्न से पहले यात्रा में वृद्धि हुई है। करोड़ों लोग बड़े से छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में घर लौट रहे हैं। इससे देश में अधिक संक्रमण को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। कोरोना वायरस डेटा की वैश्विक आलोचना के बाद, चीन में शनिवार की मृत्यु दर में पिछले आंकड़ों की तुलना में भारी वृद्धि देखी गई।

    इस कदम का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वागत किया, हालांकि निकाय ने अधिक विस्तृत डेटा उपलब्ध करने के लिए भी कहा है। लेकिन यह आंकड़ा अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भविष्यवाणियों से कम है, जिन्होंने कहा है कि चीन में इस साल एक लाख से अधिक मौतें हुई हैं।

    सभी ट्रेनों के टिकट बिके

    क्रॉस-बाउंड्री ऑपरेशंस के प्रमुख चेउंग ची-केउंग ने बताया कि वेस्ट कॉव्लून स्टेशन पर सुबह 10 बजे तक लगभग 1,400 यात्री मौजूद रहे। वहीं, एक गवाह ने कहा कि रविवार को लगभग सभी ट्रेनों के टिकट बिक गए थे, स्टेशन पर लोगों का हुजूम देखा गया था। स्टेशन पर एक अधिकारी ने बताया कि रेल सेवा फिलहाल छोटी यात्राओं के लिए है। वही, हांगकांग के परिवहन मंत्री लाम साई-हंग ने कहा कि वह पुष्टि नहीं कर सकते कि लंबी दूरी की यात्रा कब शुरू होगी।

    Pakistan Food Crisis: गेहूं से लदे ट्रक का पीछा करते दिखे लोग, वीडियो में नजर आ रही पाकिस्तान की खस्ता हालत

    China Covid: चीन में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत! आंकड़ों पर उठ रहे सवाल

    Sri Lanka Crisis: आर्थिक पतन पर बोले श्रीलंकाई राष्ट्रपति, हमारे देश के लिए IMF एकमात्र उम्मीद