Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Food Crisis: गेहूं से लदे ट्रक का पीछा करते दिखे लोग, वीडियो में नजर आ रही पाकिस्तान की खस्ता हालत

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 11:18 AM (IST)

    पाकिस्तान खाद्य संकट के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। वहां की जनता एक बोरी गेहूं के लिए भी तरह गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग गेहूं से लदे ट्रक का पीछा करते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान की खस्ता हालत को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

    पाकिस्तान, एएनआई। पाकिस्तान इन दिनों खाद्य संकट के सबसे बुरे हालात का सामना कर रहा है। एक बोरी गेहूं के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने को भी तैयार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग बाइक से गेहूं के ट्रक का पीछा कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के हालात कितने बुरे होते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान को जल्द ही दालों की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल दाल की कीमत भी काफी बढ़ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "क्या पाकिस्तान में हमारा भविष्य है"

    इस वीडियो को नेशनल इक्वालिटी पार्टी (जेकेजीबीएल) के अध्यक्ष प्रोफेसर सज्जाद राजा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, "यह कोई साइकिल रैली नहीं है बल्कि पाकिस्तान के लोग आटे से लजे ट्रक का पीछा कर रहे हैं। इस उम्मीद में कि वे आटे का एक पैकेट खरीद पाएंगे। क्या पाकिस्तान में हमारा भविष्य है? पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, ये वीडियो मात्र उसकी एक झलक है।"

    खाद्य दंगे की कगार पर पीओके वाले क्षेत्र

    पीओके के कई क्षेत्र फिलहाल खाद्य संकट के कारण दंगे की कगार पर हैं। बाग और मुजफ्फराबाद सहित कई बड़े क्षेत्रों में आटे और गेहूं की भारी कमी हो गई है। इसके लिए लोग इस्लामाबाद और पीओके सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जहां सब्सिडी वाले गेहूं की सप्लाई को बंद कर दिया गया है तो वहीं बाकि चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में आटे के दाम आसमान छू रहे हैं।

    कई खुदरा बाजारों में गेहूं खरीदने वालों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। एक पैकेट गेहूं और आटे के लिए लोग आपस में मारपीट पर उतर आए हैं। कई जगह सुरक्षा बलों को गेहूं और आटा ले जा रहे ट्रकों को अनियंत्रित भीड़ से बचाते देखा जा रहा है।

    3100 रुपये में बेचा जा रहा 20 किलो आटा

    कराची में आटा 140 से 160 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो के बैग की कीमत 1,500 रुपये है, जबकि 20 किलो के बैग 2,800 रुपये में बेचे जा रहे हैं। पंजाब में मिल मालिकों ने दाम 160 रुपये प्रति किलो कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा में 20 किलो आटे की कीमत 3,100 रुपये है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार स्टेबल की कीमतों को नियंत्रित करने में विफल रही है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Inflation: घास की रोटी खाकर परमाणु बम बनाने की बात कहने वाले पाकिस्तान को पड़ रहे खाने के लाले...

    VIDEO: भुखमरी की कगार पर पाकिस्तान...आटे की किल्लत ने बढ़ाई परेशानी..बेहाल हैं आम लोग