Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19: चीन में कोरोना के 25 हजार नए मामले, बीजिंग में आंशिक लाकडाउन

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 12:16 AM (IST)

    बीजिंग के अधिकारी ओमिक्रोन वैरिएंट की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अन्य शहरों में फैले इस वैरिएंट से राजधानी को भी खतरा है। जिसकी वजह से बीजिंग में एक बार फिर से लाॅकडाउन लगा दिया गया है।

    Hero Image
    चीन में कोरोना के 25,000 नए मामले सामने आए।

    शंघाई, रायटर। चीन में कोरोना के 25,000 नए मामले सामने आने के बाद से स्थिति गंभीर हो गई है। इनमें राजधानी बीजिंग में मिले 500 से ज्यादा मामले भी शामिल हैं। बीजिंग में अधिकारियों ने निवासियों को अपने घरों में रहने और रोजाना जांच कराने को कहा है। बीजिंग के चाओयांग जिले में कारोबार बंद कर दिए गए हैं। केवल कुछ सीमित सेवाएं बहाल हैं। एक रेस्तरां के मालिक ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें शनिवार से तीन दिन तक बंद रखने के लिए कहा है। पास के दोंगचेंग जिले में एक बड़े कार्यालय ने कहा कि चाओयांग के निवासी सोमवार से काम पर नहीं आएंगे और कर्मचारियों की संख्या कम की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: China's covid-19 crisis: Corona का पहला केस मिलने के 3 साल बाद Wuhan में फिर लगा Lockdown

    बीजिंग के अधिकारी ओमिक्रोन वैरिएंट की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अन्य शहरों में फैले इस वैरिएंट से राजधानी को भी खतरा है। पिछले दो वर्ष के दौरान शहरों में कोरोना के मामलों में तेजी के कारण लाकडाउन लागू किया गया जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। आपूर्ति ठप हुई और लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है।

    ये भी पढ़ें: Coronavirus in China: चीन में जीरो कोविड पॉलिसी को सख्त करने की मांग, स्थानीय मीडिया ने की अपील

    Fact Check story: न्यूयॉर्क सिटी की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर 2015 में डिस्प्ले हुई थी देवी काली की तस्वीर